बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. मणिकर्णिका ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस कर चुकी है. वहीं दूसरे हफ्ते भी मणिकर्णिका का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. फिल्म ने आंठवें दिन 3 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की है. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका अब तक कुल 64 करोड़ से ऊपर की कमाई की है. फिल्म का कलेक्शन
दरअसल फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म मणिकर्णिका के आठवें दिन का कलेक्शन शेयर किया है. फिल्म ने आंठवें दिन 3.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. इससे पहले मणिकर्णिका ने पहले दिन 8.75 करोड़ रूपए के साथ ओपनिंग की थी. वहीं शनिवार को फिल्म की कमाई में शानदार इजाफा कर 18.10 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं रविवार को फिल्म ने 15.70 करोड़ रुपए कमाए हैं.
हालांकि सोमवार को फिल्म का आंकड़ा गिरकर 5.10 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं मंगलवार को फिल्म 4.75 करोड़ की कमाई की है. इसके अलावा बुधवार को 4.50 करोड़ रुपए जुटाए थे. इस तरह एक हफ्ते में 60 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई कर चुकी है. अब तक फिल्म मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस पर 64.65 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…