Manikarnika Box Office Collection Day 6: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. मणिकर्णिका ने पांचवें दिन 4.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म छठे दिन भी ठीक ठाक कमाई कर सकती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म मणिकर्णिका ने पांचवे दिन भी शानदार कमाई की है. इसी के साथ फिल्म मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म मणिकर्णिका ने बॉक्स ऑफिस पर 8.75 करोड़ रुपए के साथ शानदार ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 18 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस कर तहलका मचा दिया था. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म मणिकर्णिका छठे दिन भी अच्छी कमाई कर सकती है.
दरअसल फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म मणिकर्णिका के पांचवें दिन की कमाई शेयर की है. मणिकर्णिका ने पांचवें दिन 4.75 करोड़ रुपए की कमाई की है. जबकि इससे पहले सोमवार को मणिकर्णिका का कलेक्शन 5.10 करोड़ रुपए रहा था. रविवार को कंगना रनौत की फिल्म ने 15.70 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी. जबकि इससे पहले शनिवार को फिल्म की कमाई 18.10 करोड़ रुपए रही थी. शुक्रवार को मणिकर्णिका ने 8.75 करोड़ रुपए कमाए थे.
इस तरह कुल मिलाकर फिल्म मणिकर्णिका अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 52.40 करोड़ रुपए जुटा चुकी है. वहीं उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका छठे दिन भी 5 करोड़ रुपए के आस-पास का बिजनेस कर सकती है.
#Manikarnika crosses ₹ 50 cr… Despite positive feedback, the biz is clearly divided: Some circuits holding well, some aren’t… Weekend 2 crucial… Fri 8.75 cr, Sat 18.10 cr, Sun 15.70 cr, Mon 5.10 cr, Tue 4.75 cr. Total: ₹ 52.40 cr. India biz. #Hindi #Tamil #Telugu
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2019