बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे की फिल्म मणिकर्णिका 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. फिल्म मणिकर्णिका धीरे-धीरे 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही हैं. जल्द ही कंगना की फिल्म मणिकर्णिका 100 करोड़ की क्लब में शामिल होने वाली है. मणिकर्णिका का जलवा तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित मणिकर्णिका अभी तक 91 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर चुकी है.
बॉलीवुड फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर मणिकर्णिका का अब तक का कलेक्शन शेयर किया है. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका के 17वें दिन का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 3.25 करोड़ रुपए रहा है. इससे पहले फिल्म ने शनिवार को 2.65 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 1.25 करोड़ रुपए रहा था. मणिकर्णिका का बॉक्स ऑफिस पर यह तीसरा हफ्ता रहा है. इससे पहले दूसरे हफ्ते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 23.40 करोड़ रुपए कमाए थे.
मणिकर्णिका को लेकर कंगना रनौत काफी सुर्खियों में भी रही हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म उरी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे को भी जबरदस्त टक्कर दी है. बता दें कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका का टोटल बजट 125 करोड़ रुपए रहा है.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…