Manikarnika Box Office Collection Day 15: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. मणिकर्णिका ने 15वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की है. मणिकर्णिका का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता भी शानदार रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे की फिल्म मणिकर्णिका 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. दूसरे हफ्ते भी मणिकर्णिका की बॉक्स ऑफिस पर कमाई शानदार रही है. फिल्म धीमी चाल चलते हुए अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 85 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस कर चुकी है. मणिकर्णिका ने बॉक्स ऑफिस धमाकेदार शुरुआत किया था. दूसरे हफ्ते मणिकर्णिका 23.40 करोड़ जुटाए हैं और अब उम्मीद जताई जा रही है कि मणिकर्णिका तीसरा हफ्ता भी अच्छा बीतने वाला है.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म मणिकर्णिका के कलेक्शन की जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया कि तीसरे हफ्ते रविवार का कलेक्शन मिलाकर कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका अब तक कुल 85.80 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है. हालांकि मणिकर्णिका दूसरे हफ्ते भी 100 करोड़ की क्लब में शामिल नहीं हो पाई है और फिल्म की कमाई में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
इतना ही नहीं मणिकर्णिका बहुत से मल्टीप्लेक्स से जल्द ही हटाई भी जा सकती है. जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर मणिकर्णिका का सफर और भी मुश्किल भरा हो सकता है. बता दें कि मणिकर्णिका का टोटल बजट 125 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. जबकि फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी सिर्फ 85.80 करोड़ रुपए ही जुटा पाई है.
#Manikarnika is steady… Should witness an upward trend on [third] Sat and Sun… [Week 3] Fri 1.25 cr. Total: ₹ 85.80 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 9, 2019