बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी का बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते भी धमाल जारी है. फिल्म मणिकर्णिका के बॉक्स ऑफिस पर जलवे को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि दूसरे हफ्ते में फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी क्योंकि फिल्म धीरे- धीरे 100 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है. 25 जनवरी को रिलीज हुई मणिकर्णिका 1 फरवरी से दूसरे हफ्ते में दाखिल हुई और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 80.95 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका 100 करोड़ क्लब से महज 19.05 करोड़ पीछे हैं. फिल्म मणिकर्णिका के बॉक्स ऑफिस ट्रेंड को ध्यान में रखकर ही अब कहा जा रहा है कि कंगना रनौत की ये फिल्म भी जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी.
आपको बता दें कि बतौर अभिनेत्री कंगना रनौत की पहली 100 करोड़ क्लब की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्नस् थी. फिल्म ने 11 दिनों नें 152 करोड़ की बंपर कमाई की थी. कंगना रनौत की इस फिल्म के पहले किसी भी टॉप एक्ट्रेस की फिल्म ने इतनी कमाई नहीं की थी.
आपको बता दें कि मणिकर्णिका में कंगना रनौत ने रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई है. फिल्म में उनके अलावा मुख्य किरदारों में अंकिता लोखंडे, डैनी डेन्जोंगपा, जीशू सेनगुप्ता और अतुल कुलकर्णी भी हैं. मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के लिए कंगना रनौत ने काफी मेहनत की है. फिल्म मणिकर्णिका का निर्देशन भी कंगना ने ही किया है. फिल्म में उनकी ज्यादा दखलअंदाजी की वजह से अन्य किरदारों में नाराजगी की भी खबरें सामने आईं हैं. कंगना रनौत की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वह इस साल के आखिरी में वो फिल्म मेंटल है क्या में नजर आएंगी. फिल्म में राजकुमार राव भी अहम भूमिका में हैं
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…