Manikarnika Box Office Collection Day 12: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका ने अबतक लगभग 90 करोड़ की कमाई कर ली है. दूसरे हफ्ते में ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की तैयारियों में है. इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म ना होने का फायदा भी फिल्म मणिकर्णिका को मिलेगा.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी का बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते भी धमाल जारी है. फिल्म मणिकर्णिका के बॉक्स ऑफिस पर जलवे को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि दूसरे हफ्ते में फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी क्योंकि फिल्म धीरे- धीरे 100 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है. 25 जनवरी को रिलीज हुई मणिकर्णिका 1 फरवरी से दूसरे हफ्ते में दाखिल हुई और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 80.95 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका 100 करोड़ क्लब से महज 19.05 करोड़ पीछे हैं. फिल्म मणिकर्णिका के बॉक्स ऑफिस ट्रेंड को ध्यान में रखकर ही अब कहा जा रहा है कि कंगना रनौत की ये फिल्म भी जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी.
आपको बता दें कि बतौर अभिनेत्री कंगना रनौत की पहली 100 करोड़ क्लब की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्नस् थी. फिल्म ने 11 दिनों नें 152 करोड़ की बंपर कमाई की थी. कंगना रनौत की इस फिल्म के पहले किसी भी टॉप एक्ट्रेस की फिल्म ने इतनी कमाई नहीं की थी.
आपको बता दें कि मणिकर्णिका में कंगना रनौत ने रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई है. फिल्म में उनके अलावा मुख्य किरदारों में अंकिता लोखंडे, डैनी डेन्जोंगपा, जीशू सेनगुप्ता और अतुल कुलकर्णी भी हैं. मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के लिए कंगना रनौत ने काफी मेहनत की है. फिल्म मणिकर्णिका का निर्देशन भी कंगना ने ही किया है. फिल्म में उनकी ज्यादा दखलअंदाजी की वजह से अन्य किरदारों में नाराजगी की भी खबरें सामने आईं हैं. कंगना रनौत की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वह इस साल के आखिरी में वो फिल्म मेंटल है क्या में नजर आएंगी. फिल्म में राजकुमार राव भी अहम भूमिका में हैं
https://www.instagram.com/p/Btf6geGHU3P/
https://www.instagram.com/p/BtfjOlJHjhG/