Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नाना पाटेकर-तनुश्री दत्ता विवाद पर बोलीं कंगना रनौत, कहा-राजा बेटाओं को समझाना होगा नो का मतलब नो

नाना पाटेकर-तनुश्री दत्ता विवाद पर बोलीं कंगना रनौत, कहा-राजा बेटाओं को समझाना होगा नो का मतलब नो

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर इन दिनों बॉलीवुड की तमाम हस्तियां अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ट्विंकल खन्ना के बाद अब इस मुद्दे पर बॉलीवुड की क्वीन और मर्णिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपना बयान दिया है.

Advertisement
kangana ranau on tanushree dutta nana patekar controversy
  • September 29, 2018 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवड डेस्क, मुंबई. इन दिनों नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता का विवाद सुर्खियों में हैं. एक के बाद एक बॉलीवुड हस्तियां इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते दिखाई दे रहे हैं. कोई नाना के समर्थन में खड़ा दिखाई दे रहा है तो कोई तनुश्री के साथ नजर आ रहा है. प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर और ट्विकल खन्ना के बाद अब इस विवाद पर मर्णिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत का बयान सामने आया है. कंगना रनौत ने इस मुद्दे पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रखते हुए कहा कि वो किसी की भी साइड नहीं लेंगी लेकिन समाज में पुरुषों को ये बात बताया जाना चाहिए की महिलाओं के साथ कैसे व्यावहार करना चाहिए. 

कंगना ने कहा, ‘राजा बेटाओं को ये बताने की जरूत है कि नो का मतलब क्या होता है. मैं इस मुद्दे पर कोई भी फैसला नहीं दे सकती. ‘ इसके अलावा कंगना ने इस मुद्दे को रखने और अपनी बात पहुंचाने के लिए  तनुश्री के बहादुरी की प्रशंसा की.  उन्होंने कहा भारतीय पुरुष अपनी मांओं के राजा बेटे की तरह बड़े होते हैं लेकिन उन्हें बेसिक मैनर्स नहीं पता होते हैं. उनके परिवार वालों को उन्हें समझाना चाहिए. 

बता दें कंगना रनौत जल्द ही फिल्म मर्णिकर्णिका  में द क्वीन ऑफ झांसी के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए कंगना ने कड़ी मेहनत की है. फिल्म से उनके कई लुक सामने आ चुके हैं. हाल ही में उनका एक लेटेस्ट लुक भी सामने आया. फिल्म का टीजर गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होने जा रहा है. 

तनुश्री दत्ता के आरोपों के बाद अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 के सेट से गायब हुए नाना पाटेकर!

नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता ने प्रियंका चोपड़ा को दिया जवाब, कहा- मैं कोई पीड़िता नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=Z7QRt8ZWDSA

Tags

Advertisement