Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मणिकर्णिका और तनु वेड्स मनु की बोल्ड क्वीन कंगना रनौत ने फिल्मों में काम पर कहा- बेचारी वाले रोल नहीं चाहिए

मणिकर्णिका और तनु वेड्स मनु की बोल्ड क्वीन कंगना रनौत ने फिल्मों में काम पर कहा- बेचारी वाले रोल नहीं चाहिए

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत बॉलीवुड में बोल्ड और पावरफुल किरदार के लिए जानी जाती है. वोग मैगजीन अवॉर्ड नाइट में मीडिया से बात करते हुए कंगना ने बताया कि उन्हें पर्दे पर असहाय महिलाओं का किरदार करना पसंद नहीं है. वह पावरफुल महिलाओं का किरदार करना पसंद है. बता दें कि कंगना रनौत मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में नजर आने वाली है.

Advertisement
Manikarnika actress Kangana Ranaut says i don't like to play meek and talk about her acting
  • August 4, 2018 8:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत हमेशा से बॉलीवुड में अपने बोल्ड और पावरफुल किरदार के लिए जानी जाती है. वोग मैगजीन के अवॉर्ड शो के दौरान कंगना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बॉलीवुड में वह हमेशा से ही दमदार किरदार करती है और करना चाहती है. वह दुसरी अभिनेत्रियों की तरह असहाय रोल या किरदार में दिखाना नहीं चाहती है. वह पर्दे पर असहाय, कमजोर महिलाओं का किरदार नहीं करना चाहती है जो दुसरी अभिनेत्री करती है. उन्होंने कहा कि वह शुरु से बहुत आत्मविश्वास से भरी हुई है. कंगना मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में नजर आने वाली है. इस फिल्म में कंगना दमदार अभिनय और एक्शन सीन में नजर आएंगी.

फिलहाल तो कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म मेंटल है क्या की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. फिल्म में मेंटल है क्या में कंगना एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट के किरदार में नजर आएंगी. इन फिल्म को प्रकाश कोवेलामुड़ी डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में कंगना के साथ राज कुमार राव मुख्य किरदार में नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी फिल्म सुपरहिट फिल्म क्वीन में नजर आ चुकी है. वहीं खबरें आ रही है कि कंगना जल्द ही कबड्डी खेल पर आधरित फिल्म में आएंगी नजर. इस फिल्म में कंगना कॉलेज गर्ल से लेकर मां बनने के सफर को पर्दे पर निभाएंगी. अगर यह बात सच होगी तो कंगना रनौत पहली पर्दे पर मां के किरदार में नजर आएंगी

पिछले दो साल से कंगान रनौत की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई हैं. सीधा सीधा बोले तो कंगना की पिछले दो साल की सभी फिल्म फ्लॉप रही है.

https://www.instagram.com/p/Bl7MqJLhOnB/?taken-by=team_kangana_ranaut

https://www.instagram.com/p/Bl7Ltuvhiie/?taken-by=team_kangana_ranaut

https://www.instagram.com/p/Bl6RPcEBklm/?taken-by=team_kangana_ranaut

https://www.instagram.com/p/Bl59etIgHpf/?taken-by=team_kangana_ranaut

अंकिता लोखंडे की इस ब्लैक एंड वाइट फोटो को देख उड़ जाएंगे होश, ऑफ शोल्डर गाउन में मचाया कहर

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की सगाई और शादी की खबरों पर लगाई मोहर

Vogue Beauty Awards 2018: शाहरुख खान से लेकर कैटरीना कैफ तक इन स्टार्स ने वोग ब्यूटी अवॉर्ड नाइट में लगाए चार चांद

https://youtu.be/owJQROW35Ow

Tags

Advertisement