नाना पाटेकर तनुश्री दत्ता के बाद कंगना रनौत ने मीटू कैंपेनिंग के तहत क्वीन फिल्म डायरेक्ट विकास बहल पर आरोप लगाए हैं कि, विकास बहल मुझसे अश्लील बातें किया करते थे. कंगना ने साल 2014 में एक महिला द्वारा विकास पर गलत तरिके से व्यवहार करने का सर्मथन करते हुए आरोप लगाए हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नाना पाटेकर और तनु दत्ता की खबरों के बाद मीटू कैपेंनिंग के तहत मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आरोप लगाया है कि, क्वीन फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल ने मुझे कई मौके पर असहज महसूस कराया था. कंगना ने यह बयान प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्मस की एक महिला कर्मचारी ने पिछले साल आरोप लगाया था कि डायरेक्टर विकास बहल ने उसके साथ गोवा की यात्रा के दौरान गलत तरिके से व्यवहार किया. इसका समर्थन करते हुए लगाया है. हाल ही में फिर से यह मुद्दा कई नए आरोप के साथ फिर से हाइलाइट हो गया है.
बता दें कि, कंगना रनौत महिला का पक्ष लेते हुए कहा है कि, मैं उस महिला की बात पर यकीन करती हूं. कंगना ने विकास बहल के बारे में बताया कि, साल 2014 में जब हि क्वीन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उस समय विकास बहल शादी शुदा थे. वह अक्सर मेरे सामने अपने पार्टनर के साथ कैजुअल सेक्स की बातें शेयर किया करते थे.
खबरों की माने तो कंगना ने आगे बताया कि, मैं दूसरों को या उनकी शादी को जज नहीं करती लेकिन आप महसूस कर सकते हैं कि कब ये सब उनके लिए लत बन चुका है. विकास हर रात पार्टी करते थे और मुझे जल्दी सो जाने को लेकर और कूल नहीं होने को लेकर शर्मिंदा करते रहते थे. इतना ही नहीं कंगना ने आगे कहा कि, जब भी हम पब्लिक में मिलते तो विकास मेरे गले लगते थे और अपना चेहरा मेरी गर्दन के पास ले जाते. वह मुझे कसकर पकड़े रहते थे और मेरे बालों को सूंघते थे. मुझे उनसे दूर होने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देनी पड़ती थी, और वह कहते थे कि, मुझे तुम्हारी खुशबू पसंद है.’
कंगना रनौत ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि अब जब फैंटम फिल्मस बंद हो गई है लोग विकास बहल के खिलाफ बात कर रहे हैं. इतने साल से मुद्दे पर किसी ने गौर नहीं किया. उस महिला ने जब भी मदद मांगी थी तो किसी ने उसका साथ नहीं दिया बल्कि उसकी आवाज को दबा दिया गया था. मैनें उस वक्त भी महिला का साथ दिया था और आज भी मैं उस महिला के साथ हूं.