Maniesh Paul New Project : नये प्रोजेक्ट में मनीष का दिखेगा बिल्कुल नया अवतार

Maniesh Paul New Project नई दिल्ली, Maniesh Paul New Project सभी को अपनी अपीरियंस से इम्प्रेस करने वाले मनीष पॉल को तो आप जानते ही होंगे. उनको आपने बिना शेव किये सीरियस अंदाज़ में कम ही देखा होगा या नहीं देखा होगा. पर आने वाला उनका अगला प्रोजेक्ट थोड़ा अलग है जिसमें उनका कुछ इसी […]

Advertisement
Maniesh Paul New Project : नये प्रोजेक्ट में मनीष का दिखेगा बिल्कुल नया अवतार

Aanchal Pandey

  • January 31, 2022 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Maniesh Paul New Project

नई दिल्ली, Maniesh Paul New Project सभी को अपनी अपीरियंस से इम्प्रेस करने वाले मनीष पॉल को तो आप जानते ही होंगे. उनको आपने बिना शेव किये सीरियस अंदाज़ में कम ही देखा होगा या नहीं देखा होगा. पर आने वाला उनका अगला प्रोजेक्ट थोड़ा अलग है जिसमें उनका कुछ इसी तरह का लुक में देखने को मिलेगा.

मिक्की वायरस के बाद अगली फिल्म में है नया लुक

मनीष ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘मिक्की वायरस’ के बाद बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय नहीं किया. उनका अगला प्रोजेक्ट उनकी फिल्म इंडस्ट्री में दूसरी फिल्म है. इस फिल्म में जो ख़ास रहेगा वो उनका लुक है. बता दें, मनीष को फिल्मों में कम ही देखा जाता है. हालाँकि स्टेज के सुलतान होस्ट के रूप में आप उन्हें जानते ही होंगे. होस्टिंग की दुनिया में उनका शायद ही कोई मुकाबला है. ऐसा हम उनकी एक्टिंग स्किल्स के साथ भी कह सकते हैं. ये साल उनके एक्टिंग करियर के लिए कुछ अलग होने वाला है. धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में भी मनीष नज़र आने वाले हैं तो वहीं उनका एक और दिलचस्प प्रोजेक्ट आना अभी बाकि है.

मनी हाइस्ट के प्रोफ़ेसर से मिलता जुलता है उनका ये लुक

अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए मनीष काफी लम्बे समय से बिना दाढ़ी या शेव के देखे जा सकते हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी चश्मे और मूछों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनका लुक कुछ-कुछ मनी हाइस्ट के प्रोफेसर से मिलता-जुलता है. ख़बरों की माने उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट कुछ नया है जहाँ उन्हें ऐसे करैक्टर में देखा जाएगा जो आज से पहले उन्होंने कभी नहीं किया. इसमें अब बात लुक की हो या किरदार की मनीष का ये अगला प्रोजेक्ट अभी से ही फैंस के बीच क्यूरोसिटी बढ़ा रहा है.

RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: NTPC, ग्रुप D परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल या मई में होगी परीक्षा

Reet paper leak case: रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली बर्खास्त

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement