Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mandira Bedi Saaho First Look Poster: प्रभास-श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म से सामने आया मंदिरा बेदी का एंग्री यंग लेडी लुक

Mandira Bedi Saaho First Look Poster: प्रभास-श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म से सामने आया मंदिरा बेदी का एंग्री यंग लेडी लुक

Mandira Bedi Saaho First Look Poster: एक्टर प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो से मंदिरा बेदी का दमदार फर्स्ट लुक सामने आया है. साहो के नए पोस्टर में मंदिरा बेगी एंग्री यंग लेडी के लुक में नजर आ रही हैं. बता दें कि साहो का ट्रेलर 10 अगस्त को रिलीज होगा, जबकि सुजीत के निर्देशन में बनी फिल्म साहो 30 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.

Advertisement
Mandira Bedi First Look Poster out from prabhas and shraddha kapoor movie Saaho
  • August 9, 2019 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बाहुबली एक्टर प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो का ट्रेलर कल शनिवार 10 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है. साहो के ट्रेलर रिलीज से पहले मेकर्स हर रोज फिल्म से सभी स्टार कास्ट के लुक शेयर कर रहे हैं. इस बीच प्रभास की फिल्म साहो से अभिनेत्री मंदिरा बेदी का फर्स्ट लुक सामने आया है. साहो के इस नए पोस्टर में मंदिरा बेदी एंग्री यंग लेडी के लुक में नजर आ रही हैं. बता दें कि सुजीत सरकार के निर्देशन में बन रही फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

जी हां, सुजीत के निर्देशन में बन रही फिल्म साहो से मंदिरा बेदी का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है. साहो से सामने आए इस पोस्टर में मंदिरा बेदी बेहद दमदार लुक में नजर आई हैं. साहो के इस लुक पोस्टर में मंदिरा ब्लैक साड़ी और ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं. मंदिरा की ये स्मॉकी आईज बहुत कुछ कहती नजर आ रही हैं. मंदिरा के इस लुक पोस्टर के ऊपर बड़े – बड़े फॉन्ट में लिखा नजर आ रहा है – गुड इज बैड …

https://www.instagram.com/p/B07283Fn4pR/

मंदरी बेदी से पहले फिल्म साहो से जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, अरुण विजय और नील नितिन मुकेश का भी लुक सामने आ चुके है. साहो में में प्रभास एक जासूस के रोल में नजर आएंगे. वहीं साहो में श्रद्धा कपूर भी काफी दमदार भूमिका में नजर आएंगी. प्रभास की फिल्म साहो में दर्शकों को एक्शन और सस्पेंस के साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा.

Chhichhore Teaser Video: सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा की छिछोरे का यह वीडियो देख हंसते – हंसते हो जाएंगे लोट पोट

Saaho Trailer Release Date: प्रभास ने अपने इस दमदार लुक के साथ साहो ट्रेलर रिलीज डेट का किया ऐलान

Tags

Advertisement