मुंबई: वैसे तो बॉलीवुड में कई सितारें मौजूद है जो हर दिन अपनी किस्मत आज़माते हैं जिनमें से कुछ ऐसे है जो सफलता के शिखर पर नहीं पहुंच पाते है. उन्हीं सेलेब्स में से एक का नाम हैं मंदिरा बेदी. फिल्मों से लेकर क्रिकेट फील्ड तक अपनी आवाज से जादू बिखरने वाली मंदिरा बेदी की […]
मुंबई: वैसे तो बॉलीवुड में कई सितारें मौजूद है जो हर दिन अपनी किस्मत आज़माते हैं जिनमें से कुछ ऐसे है जो सफलता के शिखर पर नहीं पहुंच पाते है. उन्हीं सेलेब्स में से एक का नाम हैं मंदिरा बेदी. फिल्मों से लेकर क्रिकेट फील्ड तक अपनी आवाज से जादू बिखरने वाली मंदिरा बेदी की खूबसूरती के साथ फिटनेस इतनी जबरदस्त है जिसको देख सब चौंक जाते हैं.
सबसे चौंकाने वाली बात है कि 51 वर्ष की हो चुकी मंदिरा बेदी को आज भी देखकर कोई उनकी उम्र के नंबर पर विश्वास नहीं कर पाता है. अपनी होस्टिंग से सभी के दिलों पर आज तक राज कर रही इस खूबसूरत कलाकार के जन्मदिन के खास अवसर पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुडी कुछ बातें बताने जा रहे हैं.
दरअसल टेलीविजन पर ‘शांति’ के किरदार से छाने के बाद मंदिरा बेदी के हाथ अगले ही साल यश राज की बॉलीवुड फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ लगी. सुपरस्टार शाहरुख खान, काजोल स्टारर सुपरहिट इस फिल्म में अपने किरदार से मंदिरा ने लोगों का दिल जीत लिया. इस फिल्म के बाद से ही मंदिरा बेदी के फिल्मी सफर की शुरुआत हुई थी. हालांकि, वह टेलीविजन इंडस्ट्री की दुनिया में जो मुकाम मिला, वह बॉलीवुड में नहीं मिल पाया. वहीं मंदिरा बेदी शांत बैठने वालों में से नहीं थीं, मंदिरा को बड़े पर्दे पर सफलता नहीं मिलने के बाद भी एक्ट्रेस का हौसला कम नहीं हुआ और उन्होंने होस्टिंग में करने का फैसला किया.
मंदिरा बेदी ने साल 2003 में आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए पहली बार होस्टिंग के लिए माइक थामा और यहीं से उनका नाम क्रिकेट की दुनिया में बतौर एंकर हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज हो गया. इसके बाद मंदिरा एक के बाद एक क्रिकेट फील्ड पर होस्टिंग करती दिखने लगी. इतना ही नहीं कभी चैंपियंस ट्रॉफी तो कभी सोनी मैक्स चैंनल के लिए आईपीएल-2 (IPL-2) में उन्होंने अपनी बुलंद आवाज के साथ ही साड़ियों का जलवा बिखेरा. बता दें कि मंदिरा आईपीएल (IPL) होस्ट करने वाली पहली महिला एंकर बनी थीं. स्पोर्ट्स में एक्ट्रेस की रुचि इतनी बढ़ गई कि उन्होंने साल 2014 में खुद का स्पोर्ट्स ब्रैंड भी लॉन्च कर दिया.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’