मुंबई: मल्लिका शेरावत की फिल्म RK/RKay जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज से पहले मल्लिका ने इंडस्ट्री को लेकर कई चौंकाने वाले बयान दिए है। दरअसल एक इंटरव्यू में मल्लिका ने अपनी अपकमिंग फिल्म के अलावा इंडस्ट्री में आए बदलाव को लेकर बात की। बॉलीवुड में मल्लिका शेरावत फिल्म RK/RKay में एक 50वीं दशक की अभिनेत्री का रोल प्ले करेंगी। ये फिल्म रजत कपूर के डायरेक्शन में बनी हैं। इस फिल्म को लेकर मल्लिका बिल्कुल भी कॉन्फिडेंट नहीं थीं। साथ ही मल्लिका ने खुद की तुलना दीपिका से की हैं। हम आपको बताते हैं अभिनेत्री ने क्या कहा ?
इन दिनों मल्लिका अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। वे अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- ‘लोग सिर्फ उनकी बोल्ड फिल्में और तस्वीरों के बारे में बात करते हैं। जब मैंने मर्डर फिल्म की तो कई लोगों ने हंगामा मचाया दिया था। लोगों ने किस और बिकिनी सीन्स को लेकर मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया था। लेकिन दीपिका पादुकोण ने जो हाल ही में गहराइयां में किया है, वह सब तो मैंने 15 साल पहले ही कर दिया था। लेकिन उस वक्त लोगों की सोच में फर्क था।
आगे वो कहती हैं इंडस्ट्री के कई लोग थे जिन्होंने मुझे मेंटली टॉर्चर किया है। ये लोग सिर्फ मेरी बॉडी और ग्लैमर के बारे में ही बातचीत किया करते थे, लेकिन कोई भी मेरी एक्टिंग के बारे में बात नहीं करता था। मैंने प्यार के साइड इफेक्ट्स और वेलकम जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है। इसके बारे में तो कोई बात नहीं करता।
फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलाव पर मल्लिका जवाब देती हैं – ‘पहले जो एक्ट्रेस होती थीं या तो वह बहुत सूंदर होती थीं या फिर सती सावित्री टाइप जो बहुत मासूम होती थीं और उन्हें कुछ भी नहीं पता होता था। और दूसरी होती थी कैरेक्टरलेस वैम्प। ऐसे ही 2 टाइप के रोल एक्ट्रेस के लिए लिखे जाते थें। अब जो बदलाव आ रहे हैं वह यह कि अब औरतों को मनुष्य दिखाया जा रहा है। वह खुश और दुखी दोनों होती है। वह भी गलतियां कर सकती है। इन सबके बावजूद लोग
पाक के जासूस पत्रकार पर बवाल, हामिद अंसारी ने कहा- मैंने न बुलाया ना ही कभी…
देवरिया की रहने वाली है। मांग में सिंदूर लगाए इस महिला के बगल में दो…
यह पत्र जवाहरलाल नेहरू ने 20 जनवरी 1946 को अमृत कौर के नाम से लिखा…
तमिलनाडु के थिरुपुरुर स्थित श्री कंडास्वामी मंदिर के दानपात्र में गलती से एक शख्स का…
कभी महाकुम्भ मेले में आ के देखिए... चाय तो बहुत पीते हैं लेकिन असली चाय…
मैमनसिंह और दिनाजपुर क्षेत्र में तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को तोड़ दिया गया।…
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…