मुंबई. अपनी परफेक्ट फिजीक और खूबसूरत फिगर से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. इसमें वे जिम में पूरी ताकत के साथ खूब पसीना बहाती दिख रही हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘ नए साल में कुछ नया और प्रेरणादायी करने की कोशिश, मुश्किल है, लेकिन मेरी ताकत के लिए चुनौती पूर्ण है. बता दें कि 44 की उम्र में भी काफी जवान और स्टाइलिश नजर आने वाली मलाइका की इस फिट बॉडी के पीछे काफी मेहनत और डेडिकेशन छुपी है.
वे न सिर्फ एक्सरसाइज करती है बल्कि अपने खानपान पर भी खास ध्यान देती हैं. मलाइका घंटों जिम में पसीना बहाती हैं. साथ ही वे योगा की भी शौकीन है और बेहतरीन एरियल योगा भी करती हैं. उन्हें अकसर इंटरनेशनल योगा दिवस में हिस्सा लेते देखा जाता है.गौरतलब है कि सेहतमंद रहने के लिए मलाइका हर रोज जिम में लगभग 20 मिनट कार्डियो, सप्ताह में 3 बार वेट लिफ्टिंग, एरोबिक्स, हिप हॉप के अलावा किक बॉक्सिंग भी करती हैं. इसके साथ ही वे स्वीमिंग को भी काफी समय देती हैं. मलाइका को डांस में भरतनाट्यम, जैज बैलेट और रशियन बैलेट का भी शौक है.
मलाइका सोशल मीडिया पर फिटनेस से जुड़े कई वीडियो शेयर करती हैं. कार्डियो, वेट ट्रेनिंग, डांस और योगा एक्सरसाइज जैसे फिटनेट फॉर्मूले बताने वाली मलाइका को फिटनेस फ्रीक कहा जाता है. बता दें कि फिट रहने के लिए मलाइका कभी भी डाइटिंग नहीं करती हैं.
मलाइका ने अरबाज को दिया अनोखा बर्थडे गिफ्ट, कहा- मेरे प्यारे अरबूज के लिए है ये तरबूज
मालदीव में प्रियंका तो मोरक्को में कैटरीना मचा रही हैं धमाल, अब आप ही बताएं कौन है बेहतर
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…