Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Donald Trump Dance on Malhari song : बाजीराव मस्तानी फिल्म के मल्हारी गाने पर डोनाल्ड ट्रंप का जोरदार डांस देख रणवीर सिंह भी शरमा जाएं

Donald Trump Dance on Malhari song : बाजीराव मस्तानी फिल्म के मल्हारी गाने पर डोनाल्ड ट्रंप का जोरदार डांस देख रणवीर सिंह भी शरमा जाएं

Malhari song Donald Trump Meme Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो कि अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप का है. एक फैन पेज पर मीम वीडियो शेयर किया गया है जो कि रणवीर सिंह के बाजीराव मस्तानी फिल्म के मल्हारी सॉन्ग से जुड़ा है.

Advertisement
Malhari song Donald Trump Meme Video
  • February 26, 2019 10:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोशल मीडिया पर खूब वीडियो और फोटो छाई रहती हैं जो किसी भी जगत से जुड़ी हुई होती हैं. इसी राह में एक वीडियो खूब इंटरनेट पर छाया हुआ है जो कि रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव मस्ताीनी के मल्हारी सॉन्ग से जुड़ा हुआ है. इस गाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मीम डांस वीडियो बनाई गई है जो कि काफी फनी है. इस वीडियो में हकीकत में रणवीर सिंह थे जिन्होंने दमदार डांस भी किया था. लेकिन इस मीम वीडियो को देख तो खुद डोनाल्ड ट्रंप भी काफी हंसेंगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मीम, फोटो और वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी फिट बैठे हैं. वीडियो को देख ऐसा लग रहा है जैसे खुद डोनाल्ड ही डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर ने इसे शेयर व पोस्ट किया है. इस वीडियो को देख आप भी हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे. बता दें ये सॉन्ग बाजीरव मस्तानी का था जिसमें दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह लीड रोल में थे. इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था.

फिल्म का सॉन्ग मल्हारी काफी हिट साबित हुआ था. जिसमें रणवीर सिंह युद्धा की तरह दिख रहे थें. इस सॉन्ग ने इंटरनेट पर पहले ही काफी धमाल मचाया था. बाजरीव मस्तानी फिल्म रणवीर सिंह के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में उनके किरदार और उनकी एक्टिंग के फैंस समेत पूरा बॉलीवुड कायल हो गया था. इतना ही नहीं ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी.

Gully Boy Box Office Collection Day 12: रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय अब तक कर चुकी है इतने करोड़ की कमाई

https://www.youtube.com/watch?v=apPMD9KuR8k

https://www.youtube.com/watch?v=apPMD9KuR8k

Tags

Advertisement