Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • केरल में भीड़ द्वारा आदिवासी की हत्या पर फूटा साउथ के अभिनेता मामुट्टी का गुस्सा, कहा- वो मेरा भाई था

केरल में भीड़ द्वारा आदिवासी की हत्या पर फूटा साउथ के अभिनेता मामुट्टी का गुस्सा, कहा- वो मेरा भाई था

गुरुवार को केरल में एक आदिवासी युवक को भीड़ ने चोरी के आरोप में पीट पीट कर मार डाला. जिसके बाद युवक की मौत हो गई. इस मामले पर साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मामूट्टी ने युवक को भाई कहकर पुकारा और कहा कि हमारा सिस्टम भीड़ को न्याय करने की अनुमति नहीं देता, और किसी भी वजह से कोई किसी की जान ली सकती.

Advertisement
Mammotty reacts to tribal man's death
  • February 24, 2018 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

तिरुवनंतपुरम. गुरुवरा को केरल में भीड़ ने एक आदिवासी युवक को चोरी के आरोप में इतना बुरा पीटा कि उसकी मौत हो गई. शुक्रवार को ये खबर मीडिया में छाई रही. इस हिंसा पर साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मामूट्टी ने फेसबुक पर प्रतिक्रिया जाहिर की. मामूट्टी ने इस युवक को अपना भाई कहकर पुकारा और लिखा कि हिसंक भीड़ ने मेरे भाई को जान से मार डाला. अभिनेता ने कहा कि इस लोकतंत्र में सभी के पास बराबर के अधिकार है. हमारा सिस्टम भीड़ को न्याय करने की अनुमति नहीं देता, और किसी भी वजह से कोई किसी की जान ली सकती.

मामूट्टी ने फेसबुक पोस्ट भीड़ के द्वारा मारे गए आदिवादी युवक को आदिवासी न कहकर पुकारने की बजाय उसे भाई कहकर बुलाया. अभिनेता ने न्याय और अधिकारों की बात करते हुए कहा कि किसी भी कारण से कोई सी की जान नहीं ले सकता. अभिनेता के पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया. अभीतक इस पोस्ट को 25 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और सैंकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. गौरतलब है कि केरल में एक आदिवासी युवा को चोरी के आरोप में भीड़ ने पीट-पीट कर उसकी जान ले ली. मीडिया के अनुसार युवक को मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा था. इतना ही नहीं लोगों की इंसानित इस कदर मर गई की कुछ लोग युवक को बुरी तरह से मार रहे थे तो कुछ लोग सेल्फी खींच रहे थे और वीडियो बना रहे थें. मीडिया में युवक की तस्वीरें वायरल होने के बाद इस मामले तूल पकड़ा.

इलियाना डीक्रूज, तापसी पन्नू से लेकर साउथ की यह अभिनेत्रियां एक्टिंग के साथ कर रही हैं साइड बिजनेस

सैटरडे- सैटरडे गाने पर करण जौहर का डांस देख अभिषेक बच्चन ने दिया ये रिएक्शन

मानवता शर्मसार: एक किलो चावल चुराने के आरोप में भीड़ ने आदिवासी युवक को मार डाला

Tags

Advertisement