Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Oscar 2024: मलयालम फिल्म ‘2018’ ऑस्कर की रेस से हुई बाहर, जानें शॉर्टलिस्ट में किन फिल्मों ने मारी बाजी

Oscar 2024: मलयालम फिल्म ‘2018’ ऑस्कर की रेस से हुई बाहर, जानें शॉर्टलिस्ट में किन फिल्मों ने मारी बाजी

मुंबई: ऑस्कर अवॉर्ड में मलयालम फिल्म ‘2018, एवरीवन इज ए हीरो’ ने बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में भारत की तरफ से आधिकारिक एंट्री में बाजी मारी थी, लेकिन अब ये फिल्म एकेडमी अवॉर्ड की रेस से बाहर हो चुकी है. साथ ही एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने शुक्रवार यानी आज ऑस्कर […]

Advertisement
Oscar 2024: मलयालम फिल्म ‘2018’ ऑस्कर की रेस से हुई बाहर, जानें शॉर्टलिस्ट में किन फिल्मों ने मारी बाजी
  • December 22, 2023 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: ऑस्कर अवॉर्ड में मलयालम फिल्म ‘2018, एवरीवन इज ए हीरो’ ने बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में भारत की तरफ से आधिकारिक एंट्री में बाजी मारी थी, लेकिन अब ये फिल्म एकेडमी अवॉर्ड की रेस से बाहर हो चुकी है. साथ ही एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने शुक्रवार यानी आज ऑस्कर 2024 के लिए अपनी शॉर्टलिस्ट फिल्मों की एलान किया है.

ऑस्कर पुरस्कार: ताज़ा खबरें, फोटो, वीडियो - न्यूज़बाइट्स हिंदी

दरअसल ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री में भेजी गई. हालांकि फिल्म ‘2018’ केरल में आई बाढ़ की रूह कंपा देने वाली कहानी पर बेस्ड है. इस फिल्म में प्राकृतिक आपदा पर इंसानी जीत को दिखाया गया है, और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने दमदार कमाई की. खबरों कि माने तो फिल्म ‘2018’ सिर्फ 12 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, और इसकी कमाई में इसने 100 करोड़ रुपये से ऊपर का आंकड़ा क्रॉस कर दिया था.

इन फिल्मों ने मारी बाजी

बता दें कि फिल्म ‘2018’ एकेडमी अवॉर्ड की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना सकी है. हालांकि एकेडमी ने ऑरिजनल सॉन्ग, डॉक्यूमेंट्री फीचर, इंटरनेशनल फीचर, ऑरिजनल स्कोर समेत 10 श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट फिल्मों का घोषणा कर दिया है. फिल्म ‘बार्बी’, ‘ओपेनहाइमर’ और ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ को स्कोर और साउंड समेत कई कैटेगरी में फाइनलिस्ट के बीच मुख्यता से रिप्रिजेंट किया गया है.

Hansal Mehta: फिल्ममेकर हंसल मेहता अवैध सोसायटी निर्माण से परेशान, महाराष्ट्र सरकार से लगाई गुहार

Advertisement