Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म ‘उरु अदार लव’ के नए गाने में फिर दिखी उनकी आंखों की गुस्ताखियां

प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म ‘उरु अदार लव’ के नए गाने में फिर दिखी उनकी आंखों की गुस्ताखियां

Oru Adaar Love Tamil Munnaale Ponnaale song Teaser: मलयालम फिल्म ‘उरु अदार लव’ से अपना डेब्यू करने जा रही प्रिया प्रकाश वरियर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. प्रिया प्रकाश की फिल्म ‘उरु अदार लव’ के गाने का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है इस टीजर में एक बार फिर से हम प्रिया की आंखों की अटकेलियां करते देखेंगें.

Advertisement
Oru Adaar Love Tamil Munnaale Ponnaale song Teaser
  • May 18, 2018 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुबंई.प्रिया प्रकाश वारियर की वीडियो को लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. प्रिया प्रकाश एक मलयालम एक्ट्रेस हैं जो फिल्म ‘उरु अदार लव’ से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में इस फिल्म के पहले गाने का टीजर आया है जिसमें प्रिया फिर से अपनी आखों से अटखेलियां करती नजर आ रही हैं. इस टीजर में स्कूल की लवस्टोरी दिखाई जा रही है. जिसमें प्रिया अपने हीरो रोशन अब्दुल के साथ नजर आ रही हैं. साथ ही टीजर में प्रिया काफी ग्लैमर नजर आ रही हैं. बता दें कि,

प्रिया के पहले वीडियो ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था उनके फैंस की संख्या एकदम से लाखों में पहुंच गई थी और प्रिया देखते ही देखते सुखियों में आ गई. अब इस फिल्म के पहले गाने के टीजर ने एक बार फिर से प्रिया के फैंस उत्सुख हैं. इस गाने को पेयर्ये मान्ये ने लिखा है. फिल्म सितंबर में रिलीज होगी.

फिल्म ‘उरु अदार लव’ के गाने के टीजर को देखने वालों की संख्या 6 लाख से ज्यादा हो गई है. प्रिया की फैन फॉलोविंग देख कर लगता है जैसे उनके फैंस प्रिया से जुड़ी वीडियो का इंतजार करते रहते हैं. बता दें कि प्रिया के पहले वीडियो ने उन्हें काफी फेमस कर दिया था जिससे उनके इंस्टाग्राम फॉलोवर की तादाद लाखों में पहुंच गई थी. प्रिया दुनिया की तीसरी ऐसी एक्ट्रेस बन गई हैं जिसके फॉलोवर एक दिन में 6 लाख से ज्यादा बनें. प्रिया प्रकाश अपने इंस्टाग्राम से पर ऐड लगा कर अच्छी कमाई करती हैं.

प्रिया प्रकाश का डांस VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल, इस बार रोशन अब्दुल को अपने नैनों से किया घायल

प्रिया प्रकाश का डांस VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल, इस बार रोशन अब्दुल को अपने नैनों से किया घायल

Tags

Advertisement