इससे पहले भी गिरफ्तार हुए थे श्रीजीत, कौन हैं ये एक्टर

बेंगलुरु: मलयालम एक्टर श्रीजीत रवि को गुरुवार यानी 7 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभिनेता को केरल के त्रिशूर जिले से POCSO अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। खबरों के मुताबिक, श्रीजीत रवि को सार्वजनिक रूप से स्कूल की नाबालिग लड़कियों के सामने कथित तौर पर अश्लील हरकतें करने के आरोप लगा है। उन्हें POCSO एक्ट की धारा 11 के तहत अरेस्ट किया गया है। श्रीजीत पॉपुलर एक्टर टीजी रवि के पुत्र हैं।

2016 में भी हुए थे गिरफ्तार

ख़बरों कि मानें तो, अभिनेता श्रीजीत को 2016 में भी इसी तरह के जुर्म के लिए गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा कथित तौर पर मामूली आधार पर मामला दर्ज करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। कहा जा रहा है कि त्रिशूर के एक पार्क में अभिनेता ने 14 और 9 साल की उम्र की नाबालिग लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार किया था। इसके बाद दोनों नाबालिग लड़कियों के पेरेंट्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। दोनों लड़कियों ने पुलिस को बताया था कि वो आदमी ब्लैक कलर की कार में आया था और उसके बाद वो हमारे साथ अभद्र व्यवहार करने लगा।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

लड़कियों की शिकायत के बाद त्रिशूर पश्चिम पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसके बाद पुलिस ने कार को टारगेट किया जिसमे वो कामयाब रही। कार के नंबर से पुलिस ने आरोपी के घर का पता मालूम किया। इसके बाद पुलिस को पता चला कि यह तो एक्टर श्रीजीत रवि का घर है। फिर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और मामले की विस्तृत जांच करनी शुरू कर दी है।

कौन है श्रीजीत ?

श्रीजीत पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं। उनके पास मैनेजमेंट की डिग्री भी है। एक्टर ने फिल्म ‘मयूखम’ से डेब्यू किया था। उसी साल उन्हें 100 दिनों तक चली फिल्म ‘चंथुपोट्टू’ से बड़ा ब्रेक मिला। उन्होंने 2013 में फिल्म ‘पुन्यलन अगरबत्तीस’ में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट कॉमेडी एक्टर का SIIMA अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। एक्टर अब तक अपने करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।

 

अपनी अदाओं से शहनाज ने पंजाब ही नहीं पूरा सोशल मीडिया हिला डाला

आलिया की प्रेग्नेंसी सुन रो पड़े थे करण, वीडियो हुआ वायरल

Tags

actressactressgalaryBreaking Newscinema and entertainment.congressenglish moviesfootballindia ahead south indian newsKeralaKerala news
विज्ञापन