नई दिल्ली: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर जयसूर्या पर एक और मीटू का आरोप लगा है। उनके खिलाफ दूसरी FIR दर्ज की गई है, जिसमें यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। केरल पुलिस ने जानकारी दी है कि जयसूर्या के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में IPC की धारा 354, 354A(A1)(I), और 354D के तहत यह FIR दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, यह मामला शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करने के बाद दर्ज किया गया है।
इससे पहले, एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने जयसूर्या पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी। मीनू मुनीर ने अपनी शिकायत में कहा था कि एक दिन जब वह बाथरूम से बाहर आ रही थीं, तब जयसूर्या ने उन्हें पीछे से गले लगा लिया और जबरदस्ती किस करने की कोशिश की। इस घटना के बाद मीनू ने आरोप लगाया कि उनके साथ एक और एक्टर इडावेलू बाबू ने भी शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की थी।
मीनू मुनीर ने 2013 की इस घटना का जिक्र पहले भी अपनी एक फेसबुक पोस्ट में किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म के सेट पर अपने साथ हुए फिजिकल और वर्बल हैरेसमेंट की बात कही थी। इस नए मामले के सामने आने के बाद मीनू ने अपने आरोपों को दोहराते हुए जयसूर्या के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं जयसूर्या पर लगे इन गंभीर आरोपों के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। हालांकि अब तक जयसूर्या या उनकी टीम की ओर से इन आरोपों पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें, पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: आदिपुरुष के ओम राउत ने सलमान खान और प्रभास को बताया फ्लॉप एक्टर
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…