Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Malang Movie: मोहित सूरी की फिल्म मलंग में सान्या मल्होत्रा को दिशा पटानी करेंगी रिप्लेस!

Malang Movie: मोहित सूरी की फिल्म मलंग में सान्या मल्होत्रा को दिशा पटानी करेंगी रिप्लेस!

Malang Movie: मोहित सूरी की फिल्म मलंग के लिए दिशा पटानी ने दंगल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा को रिप्लेस कर दिया है! जानकारी के मुताबिक इससे पहले मोहित ने सान्या को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया था, लेकिन एक वर्कशॉप में दिशा के एक्शन सीन से प्रभावित होकर मोहित ने दिशा को अपनी अगली एक्शन फिल्म में लेने का निर्णय लिया.

Advertisement
Malang movie
  • March 14, 2019 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म मलंग के लिए दिशा पटानी सान्या मल्होत्रा को हरा कर आगे बढ़ गई हैं. जानकारी के मुातिबक मोहित सूरी ने पहले इस फिल्म के लिए सान्या को साइन किया था, लेकिन पिछले दिनों एक वर्कशॉप के दौरान मोहित ने दिशा को एक्शन सीन देखें. इस दौरान उन्होंने अपनी अगली एक्शन फिल्म में दिशा को साइन करने का फैसला किया है. इस फिल्म में दिशा एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगी, लेकिन अगर ऐसा होता है तो दिशा इस फिल्म की पहली पसंद नहीं है. ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है.

दिशा पटानी और सान्या मल्होत्रा के फिल्मी करियर की बात करें तो दोनों ही एक्ट्रेस बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन छवि बना चुकी हैं. एक तरफ दिशा ने एम एस धोनी से अपने करियर से दर्शकों को दिला लूटा तो वहीं सान्या ने फिल्म दगंल से पहलवानी करके दर्शकों के दिलों पर राज किया. इन दोनों ही एक्ट्रेस को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इन दोनों की बेहतरीन एक्टिंग ने दर्शकों को काफी इंप्रेस भी किया है.

https://www.instagram.com/p/Bua742qlvEe/

https://www.instagram.com/p/Bu5ZftSn-cR/

दिशा पटानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा बागी- 2 में भी काम कर चुकी हैं. वर्तमान में वह सलमान खान और कैटरीना कैफ की अगली फिल्म भारत में देखने को मिलेंगी. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही य फिल्म इस साल ईद के मौेक पर रिलीज होगी. इस फि्लम में तब्बू और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे. इस फिल्म का पोस्टर, टीजर और सॉन्ग भी रिलीज हो चुका है. इस फिल्म का दर्शक बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Spy Ravinder Kaushik Movie: इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड के बाद मशहूर जासूस रविंद्र कौशिक पर फिल्म बना रहे राज कुमार गुप्ता

JNU Admission 2019: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी जेएनयूईई एडमिशन एप्लिकेशन फॉर्म एग्जाम डेट और योग्यता @jnu.ac.in

Tags

Advertisement