बॉीलवुड डेस्क, मुंबई. आदित्य रॉय कपूर एक बार फिर से निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म में काम करने जा रहे हैं. फिल्म में उनके साथ दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी नजर आएंगे. ये पूरी जानकारी हम आपके साथ पहले ही साझा कर चुके हैं, फिलहाल आदित्य रॉय कपूर ने मलंग की शूटिंग शुरू कर दी है. मलंग के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की गई है जिसमें मलंग का क्लैप बोर्ड दिखाई दे रहा है और आदित्य कपूर ने भी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो शूटिंग से पहले मोहित सूरी के साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं.
बता दें निर्देशक मोहित सूरी के साथ आदित्य रॉय कपूर की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले वो फिल्म आशिकी 2 में काम कर चुके हैं. आशिकी 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्मी पर्दे पर पहली बार दिशा पटानी के साथ आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी बनने जा रही है. दरअसल इस जोड़ी को फिल्म मलंग में देखने के लिए खासे उत्साहित हैं. दिशा पटानी ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म भारत की शूटिंग खत्म की है जो कि ईद के मौके पर रिलीज होगी. वहीं अब दिशा मलंग की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं.
आदित्य रॉय कपूर की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. करण जौहर की इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के अलावा वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी नजर आएंगे. करण जौहर की इस फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ जिसने दर्शकों का फिल्म के लिए उत्साह काफी बढ़ा दिया है.
Kalank Poster: कलंक के नए पोस्टर में सांड से भिड़े वरुण धवन तो आदित्य रॉय कपूर के हाथ में दिखी तलवार
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…