Oscars में Malala का दिखा अलग अंदाज़, गाउन पर टिकी सभी की नज़रें

नई दिल्ली: ऑस्कर 2023 हर भारतीय के लिए शानदार रहा जहां इस साल फिल्म जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड की दो श्रेणी में भारत ने जीत हासिल की. इसके अलावा दीपिका पादुकोण भी ऑस्कर्स में बतौर प्रेजेंटर दिखाई दीं जो हर भारतीय के लिए अपने आप में काफी रोमांचक रहा. इसी कड़ी में शिक्षा कार्यकर्ता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफज पर भी सबकी नज़रें टिक गईं. बता दें, ऑस्कर्स 2023 में शिरकत करने के बाद से मलाला दुनिआ भर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

पहली बार आईं नज़र

ऑस्कर 2023 में उनका अलग ही अंदाज़ देखने को मिला. इस साल के अकादमी पुरस्कारों में उन्होंने अपने पति असर मालिक के साथ शिरकत की. जहां मलाला सिल्वर कलर के गाउन में दिखाई दीं. मलाला के ऑस्‍कर आउटफ‍िट को लेकर हर ओर चर्चा हो रही है. अब सोशल मीडिया पर उनके इस ऑउटफिट को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है जहां मलाला के इस अंदाज़ पर लोग खुद को प्रतिक्रया देने से रोक नहीं पा रहे हैं.

कुछ ऐसा रहा लुक

तस्वीरों में आप भी देख सकते हैं कि कैसे मलाला ग्लैमरस अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं. बता दें, वह पहली बार ऑस्कर में शामिल हुई थीं इस दौरान उनकी पशाक ने पूरी दुनिया को आकर्षित किया. वह सिल्वर कलर के गाउन में दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस गाउन की बाजू पूरी है और उनकी कमर तक सिनच्ड ड्रेस में काफी डिटेल्स भी दिखाई दे रही हैं. पोशाक के साथ मलाला ने कोई भी एक्सेसरीज नहीं पहनी थी. वह बेहद सिंपल और खूबसूरत नज़र आ रही थीं. तस्वीरों में मलाला के इस लुक के साथ आप प्लेटिनम में लटकन झुमके, एक चांदी-हीरे की अंगूठी और एक सोने की अंगूठी देख सकते हैं.

कैसे करते हैं वोट

विनर के चुनाव के लिए वोटिंग पूरी तरह से ऑनलाइन की जाती है। ताकि इसमें कोई भी गड़बड़ न हो सके। आमतौर पर सभी कैटेगरी के लिए प्रक्रिया काफी सरल रहती है, जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं वही विजेता होता है। लेकिन बेस्ट फिल्म के लिए चुनाव की प्रक्रिया अलग तरह से होती है। दरअसल, जिस नॉमिनी को पहले रैंक पर 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिलते हैं उसे ही विजेता घोषित किया जाता है। मगर कोई फिल्म उस सीमा को पूरा नहीं करती है तो सबसे कम वोटिंग मिलने वाले लोगों को हटा दिया जाता है। जिन लोगों ने उस फिल्म को फर्स्ट पोजीशन दी थी, उनके वोट उनकी दूसरी पसंद में स्थानांतरित कर दिए जाते हैं। यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है जब तक कोई फिल्म बहुमत हासिल न कर ले।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

academy awardshow many awards did malala getjimmy kimmelmalala husbandmalala oscars 2023Malala Yousafzaimalala yousafzai agemalala yousafzai awardsmalala yousafzai educationmalala yousafzai heighmalala yousafzai husband agemalala yousafzai oscarmalala yousafzai oscar debutmalala yousafzai oscar dressMalala Yousafzai Oscar outfit who designed her glittering dress ralph lauren Asser Malikmalala yousafzai storyoscars 2023Oscars में Malala का दिखा अलग अंदाज़what awards did malala receivewho designed her glittering dress ralph lauren Asser Malikwho is malala yousafzaiअकादमी पुरस्कारअसेर मलिकऑस्कर 2023गाउन पर टिकी सभी की नज़रेंजिमी किमेलमलाला ऑस्कर 2023मलाला को कितने पुरस्कार मिलेमलाला को क्या पुरस्कार मिलेमलाला पतिमलाला यूसुफजईमलाला यूसुफजई ऑस्करमलाला यूसुफजई ऑस्कर आउटफिटमलाला यूसुफजई ऑस्कर डेब्यूमलाला यूसुफजई ऑस्कर ड्रेसमलाला यूसुफजई पुरस्कारमलाला यूसुफजई शिक्षाराल्फ लॉरेन
विज्ञापन