Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Malaika Arora son meeting : बेटे से मिलने सात संमदर पार पहुंचीं मलाइका, साझा की तस्वीर

Malaika Arora son meeting : बेटे से मिलने सात संमदर पार पहुंचीं मलाइका, साझा की तस्वीर

Malaika Arora son meeting  नई दिल्ली, Malaika Arora son meeting  मां का प्यार कहां तक नहीं जा सकता. हमारी बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी अपनी इस ममता को लेकर सात समंदर पार कर सकती हैं इस बात को अब मलाइका अरोड़ा ने साबित कर दिया है. जहां वह बेटे अरहान से मिलने के लिए न्यूयोर्क जा पहुंची. […]

Advertisement
Malaika Arora son meeting
  • March 19, 2022 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Malaika Arora son meeting 

नई दिल्ली, Malaika Arora son meeting  मां का प्यार कहां तक नहीं जा सकता. हमारी बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी अपनी इस ममता को लेकर सात समंदर पार कर सकती हैं इस बात को अब मलाइका अरोड़ा ने साबित कर दिया है. जहां वह बेटे अरहान से मिलने के लिए न्यूयोर्क जा पहुंची.

न्यूयोर्क पहुंची मलाइका

हमेशा सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री मलाइका अपने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं. वह अपने जीवन के सभी छोटे बड़े मोमेंट्स साझा करती रहती हैं. जहां अब वह अपने बेटे अरहान से हुई मुलाकात को भी साझा करती नज़र आयीं. जहां उन्होंने बताया कि कैसे वह इन दिनों बेटे के साथ न्यूयोर्क में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.

इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया प्यार

बता दें की तलाक के बाद भी मलाइका के बेटे अरहान अपनी मा से काफी करीब हैं. जब भी वह न्यूयोर्क से भारत लौटते हैं तो अक्सर अपनी मां के साथ स्पॉट किये जाते हैं. इस समय मलाइका के बेटे न्यूयोर्क में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटे के साथ मुलाकात को साझा किया गया है. उनके इस अंदाज़ से साफ़ झलक रहा है कि वह कितनी एक्साइटेड थी बेटे अरहान से मिलने के लिए.

फिर बनी मां बेटे की जोड़ी

मलाइका ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा है. इसमें सिर्फ बेटे अरहान को आगे चलते देखा जा सकता है. जहां उन्होंने इस स्टोरी के नीचे लिखा ‘रीयूनाइटेड’ (Reunited). तस्वीर में बेटे अरहान चेक शर्ट और मिलते जुलते जूतों में देखे जा सकते हैं. इसके अलावा अभिनेत्री ने अपने बेटे के साथ The MET की तस्वीर भी साझा की है जिसमें कई लोग सीढ़ियों पर बैठे देखे जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना

Advertisement