मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने पिता अनिल कुलदीप मेहता की मौत के बाद धीरे-धीरे अपनी रूटीन जिंदगी में वापस लौट रही हैं। पिता की मौत के बाद उन्होंने अब फिर से काम शुरू कर दिया है। बता दें पिता की मौत पहले मलाइका ने ग्लोबल स्पा मैगजीन के लिए एक मालदीव एक ग्लैमरस फोटोशूट करवाया था, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस फोटोशूट के साथ ही उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की अफवाहों पर खुलकर बात की है और कहा है अर्जुन से ब्रेक का उन्हें कोई अफसोस नहीं है.
बात चीत में मलाइका ने कहा, हमारी लाइफ बहुत बिजी रहती है और काम भी करना होता है। ऐसे में मुझे अपनी लाइफ को बैलेंस्ड रखना जरूरी है ताकि मैं अपने करियर में हमेशा टॉप पर बनी रहूं। उन्होंने बताया कि खुद को बिजी रखने के लिए वह अपने डेली रूटीन को फॉलो करती हैं, जिसमें सुबह उठकर वर्कआउट करना और हेल्दी खाना जैसी चीज़ें शामिल है।
इस दौरान मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते और ब्रेकअप की अफवाहों पर भी पहली बार खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, मैंने जो भी फैसले लिए हैं, वे मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को आगे बढ़ाने के लिए ही हैं। मुझे किसी भी चीज का कोई अफसोस या पछतावा नहीं है। हमने वैसे ही चीजों को खत्म किया जैसा हम चाहते थे। मैं खुद को लकी मानती हूं।
बता दें मलाइका ने अर्जुन को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर विश नहीं किया था, जिसके बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें तेज़ी से फैलने लगी थीं. इतना ही नहीं इसके बाद दोनों एक पार्टी में एक-दूसरे को नजरअंदाज करते हुए भी देखा गया था। इसके बाद अर्जुन और मलाइका के ब्रेकअप की खबरों पर मोहर लगी. पर्सनल लाइफ इतना कुछ होने के बाद भी मलाइका अपने ग्लैमरस अंदाज और फिटनेस के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं और प्रोफेशनल फ्रंट पर भी एक्टिव रहकर अपने फैंस को अपडेट करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को कर देगा माफ, पर क्या एक्टर मानेंगे गैंगस्टर की ये शर्त
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…