Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अर्जुन कपूर से ब्रेकअप का दर्द नहीं झेल पा रहीं मलाइका, हर पल गुजारना हुआ मुश्किल, शेयर किया शेड्यूल

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप का दर्द नहीं झेल पा रहीं मलाइका, हर पल गुजारना हुआ मुश्किल, शेयर किया शेड्यूल

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप का दर्द नहीं झेल पा रहीं मलायका, हर पल गुजारना हुआ मुश्किल, शेयर किया शेड्यूल Malaika is unable to bear the pain of breakup with Arjun Kapoor, found it difficult to spend every moment, shared her schedule

Advertisement
  • August 22, 2024 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप का दर्द झेल रहीं मलाइका अरोड़ा अब अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करने की कोशिश कर रही हैं. एक्ट्रेस खूब विदेश यात्रा कर रही हैं. अब मलाइका ने अपने मंथली प्लान्स की लिस्ट भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन

मलाइका अरोड़ा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन हैं. 48 साल की उम्र में भी मलाइका काफी फिट और यंग दिखती हैं. इन सबके बीच मलाइका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने मंथली प्लान्स की लिस्ट शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है. मलाइका द्वारा शेयर की गई पोस्ट में लिखा है, ”अब से अपना मासिक शेड्यूल इसी तरह बनाने की कोशिश करें.”

एक्ट्रेस ने शेयर किया महीने का शेड्यूल

1. 1 दोस्तों के साथ लंच डेट

2. 24 घंटे कोई सोशल मीडिया नहीं

3. एक दिन आउटडोर

4. दोस्तों के साथ 1 रात बाहर

5. वन डेट नाइट (खुद के साथ)

6. दोस्तों के साथ एक ब्रेकफास्ट मीटअप

7. एक मूवी नाइट

8. एक दिन दूसरों की सेवा और एक दिन सिर्फ अपने साथ

अरबाज खान से तलाक

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप की अफवाहों के बीच मलाइका अरोड़ा अपनी जिंदगी खुलकर जी रही हैं. हाल ही में मलायका पेरिस की यात्रा पर भी गई थीं. यहां उन्होंने ओलंपिक खेलों का आनंद लिया और खूब मौज-मस्ती भी की. पेरिस ट्रिप के दौरान मलाइका ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वह एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आ रही थीं. इसके बाद अफवाह फैल गई कि अर्जुन से अलग होने के बाद उनकी जिंदगी में कोई और आ गया है. मलायका अरोड़ा की शादी अरबाज खान से हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है. हालांकि, शादी के 17 साल बाद उनका तलाक हो गया. अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका की जिंदगी में अर्जुन कपूर आए। दोनों के बीच उम्र का काफी अंतर था इसलिए इनका अफेयर खूब सुर्खियों में रहा.

Also read…

‘दिल से’ मूवी के बाद शाहरुख खान और मनीषा कोइराला ने क्यों नहीं की दूसरी फिल्म? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

रामायण में भगवान राम की रोल के लिए ‘रणबीर कपूर’ को क्यों चुना गया? डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया खुलासा

Advertisement