नई दिल्ली: बीते कुछ दिन मलाइका के लिए काफी मलाइका के लिए बेहद तनावपूर्ण गुज़रे है. पिछले महीने मलाइका का एक्सीडेंट हो गया था. इसी वजह से एक्ट्रेस कुछ वक़्त तक सबसे दूर हो गयी थी. मलाइका का महाराष्ट्र में एक्सीडेंट 2 अप्रैल को हुआ था. एक्ट्रेस किसी इवेंट के बाद वापिस अपने घर लौट […]
नई दिल्ली: बीते कुछ दिन मलाइका के लिए काफी मलाइका के लिए बेहद तनावपूर्ण गुज़रे है. पिछले महीने मलाइका का एक्सीडेंट हो गया था. इसी वजह से एक्ट्रेस कुछ वक़्त तक सबसे दूर हो गयी थी.
मलाइका का महाराष्ट्र में एक्सीडेंट 2 अप्रैल को हुआ था. एक्ट्रेस किसी इवेंट के बाद वापिस अपने घर लौट रही थी. उसी दौरान तीन गाड़ियों के बीच में तेज़ टक्कर हुई. इस हादसे में मलाइका को भी चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था. इस हादसे में मलाइका का काफी ब्लड लॉस भी हुआ था. पूरे एक दिन बाद व्हीलचेयर पर बैठकर मलाइका अरोड़ा डिस्चार्ज हुई थी. मलाइका अरोड़ा की हालत इतनी ख़राब थी कि वो अपने पैरों से चलकर गाड़ी तक आ सकें.
मलाइका ने सुनाई आपबीती
एक बातचीत में मलाइका अरोड़ा ने बयान किया कि यह हादसा एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में मैं याद नहीं करना चाहती. यह एक ऐसी है, जिसे मैं शायद ही भुला सकूं. मैं इससे अभी भी मानसिक और शारीरिक रूप से लड़ रही हूँ. यह चीज मेरे दिमाग से नहीं निकल पा रही. मैं अगर कोई मूवी में भी ये सीन देख रही हूँ जिसमें खून दिखाया जा रहा है तो मुझे झटका लग रहा है. ये दौर मेरे लिए भयानक था जिसे मैं शायद नहीं भुला पाऊँगी।
मलाइका अरोड़ा ने ये भी कहा कि उन्हें कुछ समय के लिए तो यह भी होश नहीं था कि वह जिंदा हैं या मर चुकी हैं. मलाइका कहती हैं कि मैं नम्ब थी. मेरी सिर में तेज़ दर्द हो रहा था. मैं बस यह सोच रही थी कि मैं जिंदा हूं या मर गई. बहुत सारा खून निकला था जो मैंने देखा. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ क्या हुआ है. अस्पताल में जाकर मुझे होश आया.