Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Malaika Arora On Wedding Rumours With Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Malaika Arora On Wedding Rumours With Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Malaika Arora On Wedding Rumours With Arjun Kapoor: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोड़ा ने अपनी और अर्जुन कपूर की शादी की खबरों पर बात करते हुए उन्हें अफवाह बताया है. साथ ही मलाइका ने कहा कि हम कोई शादी नहीं कर रहे हैं, हम जैसे रह रहे है एक दम खुशी से रह रहे हैं. ट्रोल्स इस तरह की अफवाहें उड़ा रहे हैं, जो ठीक नहीं है.

Advertisement
Malaika Arora On Wedding Rumours With Arjun Kapoor
  • August 3, 2019 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फेमस कपल्स में शुमार हैं मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर. हर कोई इनकी लव स्टोरी हमेशा से ही काफी चर्चाओं में रही हैं और फैंस अक्सर इनके बारे में और जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. फिलहाल इन दिनों दोनों की शादी की चर्चाएं भी काफी जारो पर हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर दोनों शादी कब कर रहे हैं. इस बीच मलाइका अरोड़ा ने इन सब अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि शादी की बातें साफ तौर पर अफवाह हैं. हन कोई शादी नहीं कर रहें. हम जैसे भी हैं खुश हैं.

मलाइका अरोड़ा ने आगे कहा कि मीडिया में हमारे रिश्ते को लेकर काफी कुछ चल रहा है, लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि इस तरफ की अफवाह को हवा न दें. मुझे पता है मीडिया हमारे लिए सही खबरें दिखा रही है लेकिन ट्रोल्स का मीडिया से कोई लेना-देना नहीं है, वो लोग को भ्रमित करते हैं और मुझे यह समझाने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि दोनों सोशल मीडिया पर अपने रिश्तों को ऑफिसियली कबूल कर चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/BzLhmO-BuLJ/

https://youtu.be/UBNA5bh7y_M

इससे पहले दोनों कुछ समय के लिए न्यूयॉर्क में वेकेशन के लिए गए हुए थे, जहां दोनों ऋषि कपूर और नीतू कपूर से भी मिलने पहुंचे थे. जिसकी फोटो खुद नीतू कपूर ने और मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. वहीं इससे पहले मई में अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियास मोस्ट वांटेड की स्क्रीनिंग में यह पहली बार था जब अर्जुन और मलाइका पहली बार सबके सामने एक साथ नजर आए थे. 

https://www.instagram.com/p/Bzf_G8Shpq8/

https://www.instagram.com/p/BvA64T8nbcv/

https://www.instagram.com/p/B0DYoqTA09y/

इसके अलावा वो दोनों अक्सर अपने दोस्तों के साथ भी हैंगआउट करते हुए नजर आते हैं. साथ ही दोनों अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीरों पर प्यार भरे कमेंट्स भी करते नजर आते हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आते हैं. इसके साथ ही एक बार मलाइका अरोड़ा ने इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वे इस संय में अपनी लाइक को अपनी तरह से जी रही हैं और बेहद खुश भी हैं.

https://www.instagram.com/p/Bz24C4fhrfz/

https://www.instagram.com/p/Bx11MJ4gpGl/

https://youtu.be/99RYyHLOo8Y

Tags

Advertisement