Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आइटम नंबर क्वीन मलाइका अरोड़ा खान शॉर्ट से भी छोटी ड्रेस पहनकर पहुंचीं करण जौहर की पार्टी में, सोशल मीडिया पर ट्रॉल

आइटम नंबर क्वीन मलाइका अरोड़ा खान शॉर्ट से भी छोटी ड्रेस पहनकर पहुंचीं करण जौहर की पार्टी में, सोशल मीडिया पर ट्रॉल

बॉलीवुड की मशहूर डांसर और सुपरमॉडल मलाइका अरोड़ा खान अपने शॉर्ट ड्रेस के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई है. मलाइका ने करण जौहर की क्रिसमस पार्टी में मेरुन कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने छोटी ड्रेस के कारण मलाइका पर भद्दे कमेंट किए है.

Advertisement
  • December 15, 2017 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर आइटम नंबर एक्ट्रेस और सुपरमॉडल मलाइका अरोड़ा खान अपने शॉर्ट ड्रेस के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं. बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर के घर क्रिसमस पार्टी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर और तमाम दूसरे लोगों के साथ पहुंचीं मलाइका अरोड़ा खान ने काफी शॉर्ट ड्रेस पहना है जिसकी वजह से जो फोटो सामने आया है उसमें उनका बहुत कुछ दिख रहा है.

मलाइका अरोड़ा अपने हॉट ड्रेसिंग स्टाइल और बोल्ड लुक के लिए जानी जाती है. लेकिन मलाइका अपने शार्ट ड्रेस के लिए सोशल मीडीया पर ट्रोल हूई है. बता दें कि करण जौहर के घर पर क्रिसमस पार्टी में उनके खास दोस्त शामिल हुए थे. इस पार्टी में मलाइका मेरून कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आई हैं. ड्रेस बहुत शॉर्ट होने के कारण मलाइका की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. ट्रोलर्स ने मलाइका को छोटे कपड़े को लेकर काफी भद्दे कमेंट किए. इंस्टाग्राम यूजर ने कहा कि मलाइका ये ड्रेस बहुत छोटी है और मलाइका को अपने आपको कवर करने की जरुरत है. वहीं एक यूजर ने कहा कि मलाइका अपने अंडर गारमेंट पहनना भूल गई है. वहीं मलाइक ने भी क्रिसमस पार्टी के कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

इस पार्टी में करीना और करिश्मा कपूर ने अपने हॉट लुक से पार्टी में चार चांद लगाए. करीना कपूर ने इंडो जेपनीस ड्रेस पहनी हुई है जिसमें उनका लुक एकदम परफेक्ट लग रहा है. वहीं करीना ने पोलका डोट स्कर्ट के साथ कन्या टॉप पहना हुआ था. बता दें कि करीना जल्द ही विरे दी वेंडिग फिल्म से बॉलीवुड में कमबेक करने वाली है. इस फिल्म में करीना सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के साथ नजर आने वाली है.

https://www.instagram.com/p/BcsSMcOFqJ2/

https://www.instagram.com/p/BcsTQfYnbxa/?hl=hi&taken-by=malaikaarorakhanofficial

https://www.instagram.com/p/BcsY7TaHIKv/?hl=hi&taken-by=malaikaarorakhanofficial

https://www.instagram.com/p/BcsUMlznjjy/?hl=hi&taken-by=malaikaarorakhanofficial

 

ये भी पढ़े

इंडिया से दूर मलाइका अरोड़ा न्यूयार्क में बढ़ा रही हैं गर्मी, देखें फोटो

बॉलीवुड के 10 ऐसे हीरो, जिनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया

 

Tags

Advertisement