malaika Arora- Karan johar photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा करण जौहर के पॉपुलर शो कॉफी विद करण जौहर सीजन 6 में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी. मलाइका अरोड़ा आमिर खान के साथ शो में रैपिड फायर खेलती हुई नजर आएंगी. बता दें कि मलाइका ने सोशल मीडिया पर करण जौहर के साथ अपनी फोटो शेयर कर आमिर खान और करण जौहर को धन्यवाद बोला है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. malaika Arora Special Guest at Karan johar chat show koffee with karan 6: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर करण जौहर के साथ फोटो शेयर की है. शेयर फोटो में मलाइका अरोड़ा ने और करण जौहर ने सेम कलर लगभग सेम डिजाइन का आउटफिट कैरि किया है. फोटो शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा करण और आमिर खान को धन्यवाद किया है. दरअसल मलाइका और करण जौहर के फेमस चेट शो कॉफी विद करण सीजन 6 का हिस्सा बनी है. बता दें कि मलाइका अरोड़ा करण जौहर के शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी. मलाइका अरोड़ा आमिर खान के साथ कॉफी विद करण सीजन 6 में रैपिड फायर खेलती हुई नजर आएंगी.
बात करें मलाइक की फोटो की तो ब्लैक ड्रेस में मलाइका काफी खूबसूरत और हॉट लग रही है. मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड में अपने सेक्सी फिगर के लिए जानी जाती है. मलाइका अपनी हॉटनेस से आज भी कई टॉप एक्ट्रेस को मात देती है. हाल हीं में एक चेट शो में मलाइका ने बताया था कि अगर उनके अपने बॉडी पार्ट में से किसी पार्ट का इंश्योरेंस करना होगा तो वह अपने हिप्स का इंश्योरेंस करवाएंगी
https://www.instagram.com/p/Bo9cIIqBEIJ/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=9u0qcsc70vp0
हाल हीं में मलाइका अरोड़ा ने का हैलो हैलो आइटम नंबर रिलीज हो चुका है, गाने में मलाइका अरोड़ा अपने हॉट अंदाज से फैन्स को पागल करती हुई नजर आईं थी.मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, मलाइका अरोड़ा ने सलमान खान के भाई अरबाज खान से दो साल पहले तालाक ले लिया है, वहीं तालाक के दो साल बाद अरबाज खान इटली की गर्लफ्रेंड जॉर्डिया एंड्रियानी से साल 2019 में शादी कर सकते हैं.
https://www.instagram.com/p/Bo6U0AIB29b/?taken-by=malaikaarorakhanofficial
https://www.instagram.com/p/Bo4XUYTB0XD/?taken-by=malaikaarorakhanofficial
https://www.instagram.com/p/Bo2_yL1BqP3/?taken-by=malaikaarorakhanofficial