बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन के नाम से फेमस मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. मलाइका का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था. उनके माता पिता का तलाक हो गया था जब वह 11 साल की थी. मलाइका और उनकी बहन अमृता अरोड़ा अपनी मां के साथ रहने लगीं. अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद मलाइका अरोड़ा ने मॉडलिंग करना शुरू किया. मॉडलिंग करियर की शुरुआत में ही विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया. जिसके बाद मलाइका ने बॉलीवुड में एंट्री की. 1998 में आई फिल्म दिल से में मलाइका का आइटम सॉन्ग छइयां-छइयां से खूब सुर्खियां बटोरी.
मलाइका ने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है. लेकिन उनके आइटम सॉन्ग काफी पॉपुलर होते हैं. मुन्नी बदनाम हुई, अनार कली डिस्को चली, छइयां-छइयां जैसे आइटम सॉन्ग से बॉलीवुड में धमाल मचा चुकी हैं. मलाइका एक्ट्रेस के साथ फिल्म निर्माता भी हैं. उन्होंने कई फिल्में प्रड्यूस की है. मलाइका फिल्मों के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. उन्होंने इंडियाज गोट टायलेंट शो में बतौर जज नजर आ चुकी हैं. मलाइका के बारे कहा जा सकता है कि वह एक सफल भारतीय अभिनेत्री हैं.
वहीं मलाइका के पसर्नल लाइफ की बात करें तो मलाइका ने 1998 में बॉलीवुड एक्टर प्रड्यूजर अरबाज खान से शादी की थी. छइयां-छइयां के शेट पर दोनों की मुलाकात हुई जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. लेकिन मलाइका अरोड़ा की ये शादी ज्यादा दिन चल नहीं पाई और 2017 में दोनों का तलाक हो गया. बता दें अरबाज खान और मलाइका का एक बेटा है अरहान खान जो मलाइका के साथ रहता है. दोनों के तलाक के बाद भी मलाइका और अरबाज कई बार एक साथ देखे जा चुके हैं. अरबाज अपने बेटे अरहान से मिलने आते रहते हैं.
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की बेहद ही पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा की अफेयर की खबरें आए दिन सुनने को मिलते रहते हैं. दरअसल, मलाइका अरोड़ा और बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. दोनों को कई बार इवेंट पार्टी में साथ देखा जाता है. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया है. लेकिन दोनों की नजदिकियों को देखते हुए कई कयास लगाए जाते हैं.
मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. कहते हैं कि इस उम्र में भी वह काफी फिट हैं. लेकिन आपको मालूम हो मलाइका खुद को फिट रखन के लिए दिन रात मेहनत करती हैं. चलिए जानते हैं मलाइका अरोड़ा खुद को फिट रखने के लिए क्या-क्या करती हैं.
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…