बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मलाइका अरोड़ा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई आइटम सॉन्ग कर अपनी पहचान बनाई है. वैसे तो मलाइका एक मल्टी-टैलेंटेड कलाकार हैं लेकिन उन्होंने अपने स्पेशल आइटम नंबर्स जैसे कि चल छैया छैया, मुन्नी बदनाम और अनारकली के कारण पूरी इंडस्ट्री में जाना जाता है. मलाइका अरोड़ा ने कई आइटम सॉंग्स किए हैं और उसके बाद उन्हें आइटम गर्ल का टैग भी मिला. हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने आइटम सॉन्ग के बारे में अपने विचार व्यक्त किए.
अनुपमा चोपड़ा ने मलाइका अरोड़ा के साथ एक इंटरव्यू किया. जिसमें उन्होंने मलाइका से आइटम सॉन्ग समेत कई विषयों पर बात की. अनुपमा चोपड़ा ने मलाइका से पूछा कि आज के युग में आइटम सॉन्ग का क्या महत्व है. इस पर मलाइका अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने जब भी आइटम सॉन्ग किए तो किसी के दबाव में आकर नहीं बल्कि खुद की मर्जी से किए.
मलाइका ने बताया कि हर बार वे खुद को कितना सहज महसूस करती थीं, यदि उन्हें किसी बात से तकलीफ होती तो वे बेबाक होकर बोलतीं. हालांकि उन्होंने बताया कि यदि कोई उन्हें आइटम बोलता है तो उन्हें बहुत गुस्सा आता है और उस आदमी को वे थप्पड़ भी मार सकती हैं.
मलाइका ने आगे बताया कि आइटम सॉन्ग देखने और गाने में अच्छे लगते हैं, साथ ही ये थोड़े अश्लील भी होते हैं. हालांकि मेकर्स ध्यान रखते हैं कि अश्लीलता को कम से कम परोसा जाए. वहीं मलाइका ने कहा कि वे यह नहीं कह रही कि आइटम सॉन्ग में अश्लीलता को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए या फिर आइटम सॉन्ग करने ही नहीं चाहिए. बल्कि ये गाने बॉलीवुड फिल्मों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…