Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Moving In with Malaika : मलाइका ने बहन अमृता का उड़ाया मजाक, क्या रिश्ते मैं आई दरार?

Moving In with Malaika : मलाइका ने बहन अमृता का उड़ाया मजाक, क्या रिश्ते मैं आई दरार?

नई दिल्ली : इन दिनों मलाइका अरोड़ा अपने ओटीटी रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर खूब चर्चा में हैं. अभिनेत्री ने इस शो को लेकर अपना ओटीटी डेब्यू किया है. ये शो इस समय डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है. जहां शो को काफी प्यार भी मिल रहा है. इस शो […]

Advertisement
  • December 20, 2022 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इन दिनों मलाइका अरोड़ा अपने ओटीटी रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर खूब चर्चा में हैं. अभिनेत्री ने इस शो को लेकर अपना ओटीटी डेब्यू किया है. ये शो इस समय डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है. जहां शो को काफी प्यार भी मिल रहा है. इस शो में अभिनेत्री की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अन स्क्रिप्टेड और इनसाइड स्टोरीज दिखाई जाती हैं. एक बार फिर शो चर्चा में आ गया है जहां इस बार मलाइका और उनकी बहन अमृता के बीच क्लैश देखने को मिल रहा है.

आहत हुईं अमृता

दरअसल हाल ही के एपिसोड में मलाइका ने अपने बेटे अरहान और बहन अमृता को लंच के लिए बुलाया था. इस दौरान उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी की थी जहां वह अमृता को खूब रोस्ट करती नज़र आईं. लेकिन ये मजाक अमृता को कुछ अच्छा नहीं लगा और वह नाराज़ हो गईं.

लेटेस्ट एपिसोड में वह मलाइका से कहती हैं, ‘मैंने उस दिन तुम से कुछ नहीं कहा था, लेकिन तुम्हें मेरा मजाक नहीं उड़ाना चाहिए था और पहले सोचन चाहिए था. तुम पूरे समय मेरा मजाक बनाती रही और मेरे बड़े कपड़ो के बारे में, अमीर पति के बारे में कहती रही. अगर ऐसा था कि तुम मुझे फोन करके पूछ सकती थीं कि क्या मैं इन बातों से परेशान हूं या मैं ठीक हूं. लेकिन तुमने मेरी भावनाओं की परवाह नहीं है.’ इस पर रिएक्ट करते हुए मलाइका कहती हैं कि स्टैंडअप ऐसे ही होते हैं।

मलाइका ने किया था रोस्ट

बात दें, एक एपिसोड में मलाइका ने अमृता को रोस्ट करते हुए कहा था कि ‘मेरी बहन इस समय घर पर, वो काफी फनी है, प्रीटी है. उसका पति अमीर है और मैं स्टैंडअप कर रही हूं।’ मलाइका ने आगे कहा, ‘मेरी मां ने कहा था कि अगर हम अमृता की पहली फिल्म कितने दूर कितने पास को हम देख सकते हैं, तो हम निश्चित रूप से 20 मिनट के लिए तुम्हारा स्टैंड-अप भी देख सकते हैं।’

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement