नई दिल्ली, मलाइका अरोड़ा ने अब हाल ही में अपनी सेल्फी साझा की है. जिसमें उन्होंने अपने एक्सीडेंट के बाद तबियत का हाल अपने सोशल मीडिया फॉलोवर्स को बताया है. उन्होंने साथ ही अपने फैंस का शुक्रिया भी कहा है जिन्होंने उनका साथ इस मुश्किल की घड़ी में दिया.
पिछले दिनों अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा एक एक्सीडेंट का शिकार हो गयी थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से गायब हो गयी थी. हॉस्पिटलाइज़ होने के बाद उनकी सेहत में अब धीरे-धीरे सुधार देखा जा सकता है. जहां उन्होंने अपनी हेल्थ अपडेट को अपने फैंस के साथ एक सेल्फी के द्वारा साझा किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, हीलिंग मतलब, घाव भरना. इसका यही अर्थ है कि मलाइका जल्द ही पूरी तरह से ठीक होकर वापस फिल्मों में लौटने वाली हैं.
अभिनेता अर्जुन कपूर गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के ठीक होते ही उनकी देखरेख और हाल लेने के लिए उनके घर पहुंच चुके हैं. एक्सीडेंट में दर्द में अपनी लेडीलव को आखिर वो कैसे अकेला छोड़ देते. बता दें दोनों काफी लम्बे समय से रिलेशनशिप में हैं. जहां दोनों ने अपने इस रिश्ते को पब्लिक भी कर दिया है. अब मलाइका के हॉस्पिटल डिस्चार्ज के बाद अर्जुन कपूर का ये प्यार उन्हें ठीक होने में और मदद करेगा.
लाखों फैंस की धड़कनें उस वक्त थम गई, जब बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और गॉर्जियस डीवा मलाइका अरोड़ा के एक्सीडेंट की खबर सामने आई. बीते दिन खोपोली एक्सप्रेसवे पर मलाइका की कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन राहत की बात ये है कि एक्ट्रेस को ज्यादा चोटें नहीं आई और ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद अब अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है.
एडमिट होने के बाद मलाइका अरोड़ा का हॉस्पिटल में CT स्कैन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल आई. फिर भी रातभर एक्ट्रेस को हॉस्पिटल में निगरानी के लिए रखा गया. रिपोर्ट्स की मानें तो, मलाइका को अब डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह अपने घर आ गई हैं.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…