नई दिल्ली: हाल ही में जब मलायका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया तो ऐसा लगा कि उनके बीच सबकुछ ठीक है. लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर लग रहा है कि अर्जुन और मलायका ने अपने ब्रेकअप की पुष्टि कर दी है. हाल ही में मलाइका और अर्जुन दिल्ली में एक इवेंट में शामिल हुए, जहां दोनों के बीच दूरियां लोगों को साफ नजर आईं. इतना ही नहीं पूरे इवेंट के दौरान दोनों एक-दूसरे को पूरी तरह से नजरअंदाज करते नजर आए. इस वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब शेयर किए जा रहें है, इस पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं.
एक बार फिर से मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. पहले दोनों किसी भी कार्यक्रम में साथ पहुंचते थे और साथ बैठते थे, लेकिन इस बार नजारा अलग था. दोनों एक-दूसरे के साथ नहीं बल्कि दूर-दूर बैठते थे और कभी-कभी एक-दूसरे को नजरअंदाज भी करते थे. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक फैन अर्जुन के साथ सेल्फी ले रहा है. तभी पीछे से मलायका गुजरती हैं. अर्जुन कपूर एक्ट्रेस को भीड़ से बचाने की कोशिश करते हैं. मलायका ने एक्टर को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया.
View this post on Instagram
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘आखिरकार अब ये रिश्ता खत्म हो गया.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘ये तो होना ही था.’ वहीं दूसरे यूज़र्स ने लिखा, ‘इसका मतलब ब्रेकअप है.’ फैंस उनके बचाव में उतर आए और एक फैन ने लिखा कि हमें लोगों को जज करना बंद कर देना चाहिए. ऐसी चीजों पर ध्यान देना चाहिए जो उन्हें आरामदायक महसूस कराएं.
Also read…
आज भारत और श्रीलंका के बीच पहला T 20, जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच