Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Malaal Box Office Collection Prediction Day 1: मीजान जाफरी – शर्मिन सेहगल की फिल्म मलाल पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

Malaal Box Office Collection Prediction Day 1: मीजान जाफरी – शर्मिन सेहगल की फिल्म मलाल पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

Malaal Box Office Collection Prediction Day 1: मीजान जाफरी - शर्मिन सेहगल की डेब्यू फिल्म मलाल 5 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस किया है. बॉक्स ऑफिस पर मलाल पहले दिन अच्ची ओपनिंग के साथ अपना खाता खोलेगी इसकी पूरी उम्मीद है.

Advertisement
Malaal Box Office Collection Prediction Day 1
  • July 4, 2019 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म मलाल शुक्रवार 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म से जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी और संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मिन सेहगल बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहा है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज के बाद से ही काफी चर्चा में है, मिजान जाफरी के अभिनय की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी है, जिसमें मिजान और शर्मिन की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म की कमाई की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म पहले दिन 4 से 5 करोड़ रूपए की कमाई कर लेगी. 

संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, और महावीर जैन फिल्म मलाल को प्रोड्यूस कर रहै हैं, वहीं मंगेश हडावले फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. मलाल फिल्म साल 2004 में आई तमिल फिल्म 7 जी रेनबो कॉलोनी का हिंदी रीमेक है. फिल्म का ट्रेलर और गाना यूट्यूब पर काफी वायरल हुआ और दर्शकों को काफी पसंद भी आया.

समीक्षकों का अनुमान है कि मलाल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग के साथ अपना खाता खोलेगी. फिल्म का वीकेंड कलेक्शन भी अच्छा जाने वाला है. फिल्म का कुल बजट 50 करोड़ का है जिसमें पब्लिसिटी अमाउंट भी जुड़ा हुआ है. तो ऐसे में फिल्म तीन दिन में 15 से 20 करोड़ कमाल लेगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.

बुधवार को मुंबई में मिजाल फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आए. लेकिन सबकी नजर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पर रही. दरअसल, मिजान को नव्या का कथित बॉयफ्रेंड कहा जाता है. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन चुकी हैं. नव्या के अलावा स्क्रीनिंग में श्वेता बच्चन, भूमि पेडनेकर, डेविड धवन, जावेद अख्तर पत्नी शबाना आजमी संग पहुंचे. 

Malaal Song Udhal HO Watch Video: मिजान जाफरी और शर्मिन सहगल की डेब्यू फिल्म मलाल का नया गाना Udhal HO हुआ रिलीज

Meezaan Navya Naveli Nanda Latest Photo: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ मुंह छिपाए नजर आए जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी

 

Tags

Advertisement