Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Making Video: इस तरह से फिल्माया गया ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह का गाना ‘बिनते दिल’

Making Video: इस तरह से फिल्माया गया ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह का गाना ‘बिनते दिल’

पद्मावत फिल्म के गाने सुपरहिट साबित हुए. रणवीर सिंह का गाना बिनते दिन आप सभी को बेहतरीन लगा होगा, पक्का यकीन है लेकिन क्या आपने देखा है इस गाने को तैयार करने में संजय लीला भंसाली से लेकर रणवीर को कितनी मेहनत करनी पड़ी. तो लीजिए इस गाने की मेकिंग से आपको भी कराते हैं रु ब रु. 

Advertisement
binte dil
  • March 17, 2018 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म तमाम विवाद के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में अव्वल रही. फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म गाने भी सुपरहिट साबित हुए. रणवीर सिंह का गाना बिनते दिन आप सभी को बेहतरीन लगा होगा. पक्का यकीन है लेकिन क्या आपने देखा है इस गाने को तैयार करने में भंसाली से लेकर रणवीर को कितनी मेहनत करनी पड़ी. तो लीजिए इस गाने की मेकिंग से आपको भी कराते हैं रु ब रु. 

बिनते दिल गाने की मेकिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस गानें में रणवीर सिंह के फेशियल एक्प्रेशन ने हर किसी का दिल छू लिया था. दर्शकों के अलावा संजय लीला भंसाली भी रणवीर के इस अंदाज के मुरीद हो गए. बिनते दिल के अलावा खली बली में दर्शकों को रणवीर सिंह का डांस बेहतरीन लगा. ये गाना भी सुपर डुपर हिट रहा. 

पद्मावत जिस तरह से विवादों में घिरी थी उम्मीद कम थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर पाए लेकिन पद्मावत इस साल अभी तक की सबसे ज्यादा अपनिंग कमाई करने वाली फिल्म रही. फिल्म के बेहतरीन सीन गानें और कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों का मन जीत लिया और भंसाली की फिल्म एक बार फिर से सुपरहिट साबित हुई.  

काला के सेट पर रजनीकांत बॉलीवुड के इस एक्टर का रख रहे हैं खास ख्याल

अजय देवगन की ऑनस्क्रीन पत्नी श्रिया सरन ने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड से गुपचुप रचाई शादी

Tags

Advertisement