Makers Skipped Release Ala Vaikunthapurramuloo नई दिल्ली, Makers Skipped Release Ala Vaikunthapurramuloo साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलू’ अब हिंदी में रिलीज़ नही होगी. फिल्म शहज़ादा के निर्देशक मनीष शाह ने ये फैसला लम्बी बातचीत के बाद लिया है. ऐसा कार्तिक आरियन की फिल्म शहज़ादा को देखते हुए किया गया है. […]
नई दिल्ली, Makers Skipped Release Ala Vaikunthapurramuloo साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलू’ अब हिंदी में रिलीज़ नही होगी. फिल्म शहज़ादा के निर्देशक मनीष शाह ने ये फैसला लम्बी बातचीत के बाद लिया है. ऐसा कार्तिक आरियन की फिल्म शहज़ादा को देखते हुए किया गया है. आइये जानते है इसके पीछे की वजह.
शहज़ादा फिल्म खुद अल्लू की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलू’ की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में भी समान कहानी को नए कलाकारों के ज़रिये बताया गया है. ऐसे में अगर अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर हिंदी में रिलीज़ की गयी तो कार्तिक की फिल्म शहज़ादा की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर फर्क पड़ने का रिस्क मेकर्स नहीं लेना चाहते.
फिल्म शहज़ादा के निर्माता, मनीष शाह अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलू’ के सभ राइट्स खरीद चुके हैं. दोनों ही उन्हें अल्लू अरविन्द द्वारा बेचे गए हैं. आपको बता दें की कार्तिक की इस फिल्म को अल्लू अरविंद, भूषण कुमार और अमन गिल मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. जिसमे अब मेकर्स की फिल्म से उम्मीदें बढ़ गयी है.
तेलुगु फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलू’ साल 2020 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म को अल्लू अर्जुन की पूर्व तेलुगु फिल्म पुष्पा द राइज की सक्सेस को देखते हुए हिंदी डब में लाने की प्लानिंग की जा रही थी. जो अब नहीं लायी जाएगी. फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलू’ ने उस समय 150 करोड़ रूपए की सुपर हिट कमाई की थी. जो शहज़ादा की रिलीज़ के लिए एक खतरा भी बन सकती है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर