विक्रम वेधा: ऋतिक ने चली ब्रह्मास्त्र के जैसी चाल, फार्मूला होगा सफल ?

मुंबई: ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने शानदार कमाई कर बॉलीवुड को नयी उम्मीद दी है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने में सफल […]

Advertisement
विक्रम वेधा: ऋतिक ने चली ब्रह्मास्त्र के जैसी चाल, फार्मूला होगा सफल ?

Ayushi Dhyani

  • September 26, 2022 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने शानदार कमाई कर बॉलीवुड को नयी उम्मीद दी है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने में सफल रही है। माना जा रहा है कि फिल्म आगे भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर सकती है। अब सिनेमाघरों में आप 100 रुपये में आसानी से फिल्म के मजे ले सकते हैं। कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा ने ब्रह्मास्त्र के जैसे ही रणनीति अपनाई है। अब देखना होगा फिल्म सफल होगी या नहीं?

क्या है फिल्म की रणनीति ?

बता दें कि अगले हफ्ते ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा‘ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टिकटों के दाम कम करने को लेकर इस फिल्म के मेकर्स भी सीरियस नजर आ रहे हैं। जी हाँ! मेकर्स ने एक बयान जारी कर कहा, ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट के निर्माताओं ने विक्रम वेधा को जनता के बजट के अनुकूल बनाने के लिए टिकट के दामों को लेकर प्लांनिग की है।’ हालांकि अभी खुलासा नहीं हुआ है कि फिल्म का दाम क्या होगा।

कोविड के बाद से ही दर्शकों की संख्या सिनेमा हॉल में काफी कम हुई है। टिकटों के दाम बहुत ज्यादा होने के चलते लोग सिनेमाघर नहीं जातें। इसी का तोड़ निकालने के लिए अब टिकट दामों को 60 से लेकर 70 प्रतिशत कम करने का फैसला लिया गया।

शुरू हुई एडवांस बुकिंग

फिल्म विक्रम वेधा से ऋतिक तीन साल बाद बड़े पर्दे पर शानदार वापसी कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की पूरी टीम जोर-शोर से विक्रम-वेधा का प्रमोशन करने में लगी है। अब फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों के लिए एडवांस बुकिंग के लिए विंडो भी ओपन कर दी है। लोग की तरफ से भी साउथ की इस रीमेक फिल्म के प्रति काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

पहले दिन जबरदस्त कमाई

एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 22 सितंबर से ही टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। फिल्म ने सिर्फ हिन्दी बेल्ट में ही 4715 टिकटें बेच लिए हैं जिससे इसकी कमाई कुल 17 लाख हुई है। फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई सूरत में की है 5.39 लाख रुपये बताई जा रही है।

 

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Advertisement