Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नेटफ्लिक्स के विवाद के बाद सीरीज IC 814 ‘द कंधार हाईजैक’ में बड़ा बदलाव, हाईजैकर्स के असली नाम का खुलासा

नेटफ्लिक्स के विवाद के बाद सीरीज IC 814 ‘द कंधार हाईजैक’ में बड़ा बदलाव, हाईजैकर्स के असली नाम का खुलासा

मुंबई: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ को लेकर विवाद छिड़ गया है। बता दें, सीरीज को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं कि इसमें आतंकवादियों के नाम और तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसके अलावा, सीरीज में आतंकवादियों को मानवीय रूप में दिखाने की कोशिश की गई है। यह […]

Advertisement
IC 814 'द कंधार हाईजैक' netlfix controversy
  • September 3, 2024 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

मुंबई: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ को लेकर विवाद छिड़ गया है। बता दें, सीरीज को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं कि इसमें आतंकवादियों के नाम और तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसके अलावा, सीरीज में आतंकवादियों को मानवीय रूप में दिखाने की कोशिश की गई है। यह सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. वहीं सीरीज में आतंकवादियों के कोड नेम ‘भोला’ और ‘शंकर’ रखे जाने के बाद यह विवाद और बढ़ गया।

IC-814: द कंधार हाईजैक' वेब सीरीज विवाद

कोड नामों को किया जाएगा शामिल

इस विवाद के बीच केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को समन भेजा और सफाई देने के लिए बुलाया। इसके बाद, नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल ने सोमवार को मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की और इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार किया। वहीं नेटफ्लिक्स इंडिया ने विवाद के बाद एक बड़ा कदम उठाते हुए सीरीज में बदलाव करने का फैसला लिया है। मोनिका शेरगिल ने बताया कि अब ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ के शुरुआत में एक डिस्क्लेमर जोड़ा जाएगा। इसमें हाईजैकर्स के वास्तविक और कोड नामों को शामिल किया जाएगा, ताकि दर्शकों को सही जानकारी मिल सके।

IC 814 Kandahar Hijack विवाद पर Netflix की सफाई

नेटफ्लिक्स इंडिया कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल

आगे मोनिका ने बताया कि सीरीज में दिखाए गए कोड नेम रियल इंसिडेंट के दौरान उपयोग किए गए नामों पर बेस्ड हैं। उन्होंने कहा, “भारत में कहानी कहने की समृद्ध संस्कृति है और हम इन कहानियों को प्रामाणिक रूप में प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” यह बयान दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू के साथ मोनिका शेरगिल की मुलाकात के बाद आया है। बता दें, विवाद तब शुरू हुआ जब सीरीज में आतंकवादियों के हिंदू कोड नामों को लेकर आपत्ति जताई गई। इसके अलावा, सीरीज में कुछ आतंकवादियों को मानवीय रूप में दिखाए जाने पर भी विवाद पैदा शुरू हुआ।

Netflix India Head Monika Shergill

बेहतरीन कलाकार

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह सीरीज दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के हाईजैक पर आधारित है। इस सीरीज में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज त्रिपाठी, दीया मिर्जा, अरविंद स्वामी और पत्रलेखा जैसे मंझे हुए कलाकारों ने काम किया है। वहीं सीरीज में बेहतरीन कलाकारों की मौजूदगी के बावजूद, इसके कंटेंट को लेकर उठे विवाद ने दर्शकों का ध्यान अपनी और खीच लिया।

यह भी पढ़ें: नहीं सलमान न शाहरुख…देश के पहले एक्टर, जो लेते 200 करोड़ रुपए फीस, आखिर ये अभिनेता हैं कौन?

Advertisement