Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स रायपुर से अरेस्ट

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स रायपुर से अरेस्ट

नई दिल्ली: बॉलीवुड के स्टार शाहरुख खान को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी. यह धमकी उन्हें सीधे तौर पर नहीं दी गई, बल्कि मुंबई पुलिस की एक शाखा से धमकी भरा कॉल आया था. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और संदिग्ध को ट्रैक करना शुरू किया, जिसके बाद पता […]

Advertisement
  • November 12, 2024 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड के स्टार शाहरुख खान को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी. यह धमकी उन्हें सीधे तौर पर नहीं दी गई, बल्कि मुंबई पुलिस की एक शाखा से धमकी भरा कॉल आया था. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और संदिग्ध को ट्रैक करना शुरू किया, जिसके बाद पता चला कि यह धमकी भरा कॉल छत्तीसगढ़ से आ रहा था. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल मुंबई पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मौजूद है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जानें पूरा मामला

शाहरुख खान को मिली इस धमकी की जानकारी बांद्रा पुलिस को मिल गई थी. बताया गया कि थाने में ही फोन आया था. 5 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन के नंबर पर कॉल आई और आरोपी ने कहा, ‘वह बैंडस्टैंड से शाहरुख है, उससे 50 लाख देने को कहो नहीं तो जान से मार दूंगा.’ जब पुलिस ने पूछा कि वह व्यक्ति कौन बोल रहा है तो उसने कहा कि कोई बात नहीं, मेरा नाम हिंदुस्तानी लिख दो.यह मामला सामने आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और पता चला कि यह नंबर छत्तीसगढ़ के एक शख्स फैजान के नाम पर रजिस्टर्ड है. जब हमने इस शख्स से बात की तो पता चला कि उसका फोन इस घटना से तीन दिन पहले यानी 2 नवंबर को चोरी हो गया था और उसे नंबर बंद नहीं मिला. उस शख्स ने रायपुर में फोन चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

एक्टर के पास Y+ सुरक्षा

ऐसा नहीं है कि शाहरुख खान को पहली बार धमकी मिली है. शाहरुख खान हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं. करियर के स्टार्टिंग से ही उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिलीं।पिछले साल अक्टूबर में भी फिल्म ‘पठान’ और ‘जवां’ की सफलता के बाद उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिली थीं, जिसकी जानकारी एक्टर ने महाराष्ट्र पुलिस को दी थी. लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. अब उन्हें Y+ सुरक्षा दी गई है.

Also read…

क्या PoK को जल्द कब्जे में लेने वाली है इंडियन आर्मी? AI का जवाब हैरान कर देगा

Advertisement