Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बियॉन्ड द क्लाउड्स’ के बिहाइंड द सीन वीडियो में देखिए ईशान खट्टर की शरारत के साथ उनका बेहतरीन डांस

बियॉन्ड द क्लाउड्स’ के बिहाइंड द सीन वीडियो में देखिए ईशान खट्टर की शरारत के साथ उनका बेहतरीन डांस

ईशान खट्टर ने अपनी फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स' के बिहाइंड द सीन वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. इस वीडियो में वो माजिद मजीदी के साथ वो शरारत करते दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं दूसरे वीडियो में ईशान का डांस देख आप भी उनके फैन हो जाएंगे.

Advertisement
  • April 21, 2018 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: ईशान खट्टर की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी. ट्रेड एनलिस्ट ने फिल्म की काफी तारीफ की है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी अच्छा रहा. फिल्म की रिलीज के बाद ईशान ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म के कुछ बिहाइंड का सीन वीडियो शेयर किए हैं जिसमें ईशान का मस्तीभरा अंदाज देखने को मिल रहा है. बता दें माजिद मजीदी की इस फिल्म से ईशान ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. 

बियॉन्ड द क्लाउड्स में ईशान खट्टर के अभिनय की ट्रेड एनलिस्ट ने जमकर तारीफ की है. पहली फिल्म में ही ईशान ने दर्शकों का भी दिल जीत लिया है. ईशान के इस वीडियो में जहां वो माजिद मजीदी को परेशान करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरे वीडियो में उनका बेहतरीन डांस देखने को मिल रहा है जिसे माजिद मजिदी भी बड़े गौर से देखने नजर आ रहे हैं. ईशान के इस वीडियो को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि गंभीर दिखने वाले ईशान काफी फन लविंग हैं. 

https://www.instagram.com/p/BhzNihGAen9/?taken-by=ishaan95

बता दें बियॉन्ड द क्लाउड्स भाई बहन की कहानी है जिसे माजिद ने काफी बेहतरीन रीके से पर्दे पर उतारा है. ईशान ने भी अपने किरदार ने पूरी तरह से जान फूंक दी है. बियॉन्ड दा क्लाउड्स के बाद ईशान अगली फिल्म धड़क में नजर आएंगे फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है. फिल्म में उनके साथ श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर नजर आएंगी. जाह्नवी इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. फिल्म से इनके कई लुक सामने आ चुके हैं. इस फ्रेंश जोड़ी को फिल्म की रिलजी से पहले ही फैश का ढेर सारा प्यार मिल चुका है. 

https://www.instagram.com/p/BhzLe3cAnwb/?taken-by=ishaan95

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के संगीत फंक्शन में इस गाने पर थिरकेंगे करण जौहर, जानें पूरी डिटेल्स

ईशान खट्टर और माजिद मजीदी के लिए देखिए बियोंड द क्लाउड्स

 

Tags

Advertisement