Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Maine Pyaar Kyu Kiya Watch Full HD Hindi Movie Online: ऐसे ऑनलाइन देखें, सलमान खान, कैटरीना कैफ और सुष्मिता सेन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मैंने प्यार क्यों किया

Maine Pyaar Kyu Kiya Watch Full HD Hindi Movie Online: ऐसे ऑनलाइन देखें, सलमान खान, कैटरीना कैफ और सुष्मिता सेन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मैंने प्यार क्यों किया

Maine Pyaar Kyu Kiya Watch Full HD Hindi Movie Online: फिल्म मैंने प्यार क्यों किया को शेमारू मूवीस के यूट्यूब चैनल पर फुल एचडी में अपलोड कर दिया है. इस फिल्म को अब आप फ्री में देख सकते हैं. साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म मैंने प्यार क्यों किया का निर्देशन डेविड धवन ने किया है.

Advertisement
सलमान खान, कैटरीना कैफ और सुष्मिता सेन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मैंने प्यार क्यों किया
  • December 21, 2018 4:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान का हर कोई दीवाना रहता है उनकी फिल्म जब भी रिलीज होती है तो सिनेमाघर हाउसफुल हो जाते हैं. हालांकि अगर आप सलमान खान के दीवाने हैं तो आपने उनकी लगभग हर फिल्म देखी होगी, लेकिन हम आपको आज ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसे आप बिना पैसै खर्च किए देख सकते हैं. मतलब साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म मैंने प्यार क्यों किया को अब आप यूट्यूब पर भी देख सकते हैं, मैंने प्यार क्यों किया को शेमारू मूवीस के यूट्यूब चैनल पर फुल एचडी में अपलोड कर दिया है.

साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म मैंने प्यार क्यों किया का डेविड धवन ने निर्देशन किया है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर सोहल खान और ढिलन मेहता है. फिल्म की कहानी एक डॉक्टर की है जो अपने रोगियों का इलाज करता है इसके साथ वह अपनी नर्सों के दिल का भी ख्याल रखता है. फिर इस फिल्म झूठ फरेब और ड्रामें की एंट्री होती और इसके आगे की कहानी के लिए आपको इस फिल्म को देखना पडेगा.

https://www.youtube.com/watch?v=jDqarwLkaKo

फिल्म मैंने प्यार क्यों किया में कलाकारों की बात करें तो इसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ, सुष्मिता सेन लीड रोल में है. इसके साथ ही सपोर्टिंग कलाकारों की बात करें तो सोहेल खान, बीना काक, अरशद वारसी, ईशा कोप्पिकर, अरबाज खान, राजपाल यादव और डोली बिंद्रा जैसे कलाकार हैं.

Salman Khan Arrive Priyanka Chopra Nick Jonas Reception: सलमान खान की दरियादिली, भारत फिल्म छोड़ने वाली प्रियंका चोपड़ा के रिसेप्शन में पहुंचे दबंग खान

Mujhse Shaadi Karogi Watch Full HD Hindi Movie Online: ऐसे ऑनलाइन देखें, सलमान खान और अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म मुझसे शादी करोगी

https://www.instagram.com/p/Bm6GkNln7lD/

https://www.instagram.com/p/Bm0v4sZHK5Z/

Tags

Advertisement