नई दिल्लीः डायरेक्टर रवि जाधव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर लंबे वक्त से चर्चा काफी तेज हैं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी बाजपेयी के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस बीच ‘मैं अटल हूं’ का लेटेस्ट ट्रेलर जारी कर दिया गया है। […]
नई दिल्लीः डायरेक्टर रवि जाधव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर लंबे वक्त से चर्चा काफी तेज हैं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी बाजपेयी के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस बीच ‘मैं अटल हूं’ का लेटेस्ट ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जिसे देखने के बाद इस फिल्म के लिए दर्शको की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
मंगलवार को मेकर्स की तरफ से ‘मैं अटल हूं’ का टीजर वीडियो जारी किया गया था। इसके साथ ही इस बात की पुष्टि भी की गई ‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर बुधवार को जारी किया जायेगा। 3 मिनट 37 सेकेंड के इस ट्रेलर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन और राजनीति संघर्षों का ब्यौरा बखूबी दर्शाया गया है। किस तरह से अटल बिहारी देश के लोकप्रिय राजनेता बने उसकी झलक आपको इस मूवी के ट्रेलर वीडियो में आसानी से नजर आ रही है।
उनके किरदार में पकंज त्रिपाठी काफी सटीक नजर आ रहे हैं, जिस तरह से उनकी डायलॉग डिलीवरी और हाव-भाव हैं, उसे देखकर आपको यकीनन एक पल के लिए अटल बिहारी बाजपेयी की याद आ जाएगी। ट्रेलर में पंकज का डायलॉग ”दलों के दलदल में कमल खिलाना है” हर किसी का दिल जीत रहा है।
फिल्म मैं अटल हूं देश के कद्दावर राजनेता रहे अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर है। अपने राजनीति के करियर में किस तरीके से तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए अटल बिहारी ने कैसे खुद को देश के सर्वश्रेष्ठ नेताओं में शुमार किया, उसका पता आपको पंकज त्रिपाठी की मैं अटल हूं को देखने से लग जाएगा। वहीं फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें – http://Dunki : डंकी के फर्स्ट डे फर्स्ट शो का दिखा जबरदस्त क्रेज, सिनेमाघर के अंदर झूमे फैंस