नई दिल्ली: पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ”मैं अटल हूं” का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है। यह फिल्म(Main Atal Hoon Trailer 2) 19 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।
बता दें कि फिल्म का पहला ट्रेलर 20 दिसंबर, 2023 को ही रिलीज हो गया था। उस समय पंकज त्रिपाठी का लुक रिवील हुआ था और अब फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस समय फिल्म की कहानी पर से पर्दा उठ गया है।
फिल्म के दूसरे ट्रेलर में भारतीय इतिहास की कई घटनाओं को दिखाया गया है। इनमें अटल बिहारी वाजपेयी के स्ट्रगल, महात्मा गांधी की हत्या, बाबरी मस्जिद विध्वंस, इमरजेंसी और इस दौरान इंदिरा गांधी(Main Atal Hoon Trailer 2) का विरोध, पोखरण परमाणु परीक्षण और करगिल युद्ध तक को दिखाया गया है।
बता दें कि रवि जाधव के डायरेक्शन में बनी फिल्म के दूसरे ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी को अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में इंदिरा गांधी की सरकार और इमरजेंसी का विरोध करते देखा जा सकता है और बाबरी मस्जिद विध्वंस के दौरान मचे घमासान को भी फिल्म में दिखाया गया है।
आपको जानकारी दे दन कि ‘मैं अटल हूं’ के पहले ट्रेलर लॉन्च के दौरान पंकज त्रिपाठी ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनके लिए अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को निभाना काफी मुश्किल भरा काम था। पंकज त्रिपाठी अटल जी का किरदार अदा करते वक्त उनकी मिमिक्री नहीं करना चाहते थे और पंकज ने ये भी कहा था कि वे उनके व्यक्तित्व की नकल भी नहीं करना चाहते थे।
यह भी पढ़े:
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…