नई दिल्ली। प्रभु श्री राम चंद्र की नगरी अयोध्या में भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। ऐसे में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां भी जोरों-शोरों पर है। इसी बीच अभिनेता पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) काफी चर्चा में है। फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में भी राम रंग नजर आ रहा है। बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले पद्म श्री कैलाश खेर द्वारा लिखा और गाया हुआ राम धुन लॉन्च किया गया।
फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली ने बताया कि राम लला आने वाले हैं इसलिए फिल्म (Main Atal Hoon) बनने के बाद इस गाने को बनाया गया। जिसके लिए वो कैलाश खेर से मिलने पहुंचे और उनसे ये आग्रह किया कि वो फिल्म के लिए एक मिनट का राम धुन गा दें। जिसके बाद कैलाश खेर ने कहा कि वो एक मिनट की राम धुन गाएंगे नहीं बल्कि पूरा गाना बनाएंगे। इसी तरह कैलाश खेर ने सिर्फ तीन दिन में राम धुन को तैयार किया और इसे गाया भी।
इसके अलावा फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के बारे में बात करते हुए एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वो इस फिल्म को लेकर काफी डरे हुए थे। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगा था कि मैं ऐसा रोल निभा पाऊंगा। दरअसल, अटल बिहारी वाजपेई को बड़े पर्दे पर दिखाना मुश्किल काम था, क्योंकि उनका व्यक्तित्व बहुत बड़ा था। बताया जाता है कि इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व को अच्छे से पर्दे पर उतारने के लिए पंकज त्रिपाठी अपने गुरु से भी मिलने पहुंचे थे, जिन्होंने पंकज त्रिपाठी को इस फिल्म के लिए तैयार किया
इस फिल्म को रवि जाधव द्वारा निर्देशित किया गया है। साथ ही उन्होंने और ऋषि विरमानी ने इसे लिखा भी है। फिल्म को भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज द्वारा निर्मित, विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली द्वारा निर्मित किया गया है। जिसे 19 जनवरी 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- पंकज त्रिपाठी ने जाहिर की अयोध्या में राम मंदिर जाने की इच्छा, कहा- परिवार के साथ जाऊंगा
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 अब करणवीर का शो बन गया है. लेकिन…