मुम्बई: ईद के दिन रिलीज होने वाली अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ को क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.फिल्म में अजय देवगन की परफॉर्मेंस की ज्यादातर लोग तारीफ करते नजर आ रहे हैं. फिल्मों की ट्रेड एनालिस्ट करने वाले एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अजय देवगन की मैदान को पावर पैक्ड बताया. हम अगर इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात की करें तो इसमें अजय देवगन ही बड़ा नाम हैं. अगर हम फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो इसकी शुरुआत यहां भी ठीक ठाक दिख रही है.फिल्मों की कमाई करने वाली वेबसाइट पर दी गई रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने बुधवार 10 अप्रैल तक 2.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. देश में रिलीज के पहले दिन मैदान (Maidan Day 1 Collection) ने अपने खाते में 4.50 करोड़ रुपये जमा कर लिए हैं. अब इस फिल्म की कुल कमाई 7.10 करोड़ रुपये हो चुकी है.
आपको बताते चलें कि बीते 10 अप्रैल को मैदान के पेड प्रीव्यू रखे गए थे. फिल्म को चारों तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला. जिसको देखते हुए इस फिल्म को 11 अप्रैल को वर्ल्ड वाइड रिलीज किया गया.अगर इस फिल्म की अब तक दुनियाभर में कमाई (Maidan Day 1 Collection) की बात करें तो इसकी कमाई 10 करोड़ के पार जा चुकी है. मैदान को माउथ पब्लिसिटी का फायदा बहुत ज्यादा मिल रहा है. यह पब्लिसिटी इस फिल्म के लिए ज्यादा पॉजिटिव सबित हो रही है.
अगर इस फिल्म के ऑक्यूपेंसी की बात की जाए तो इस फिल्म को थियेटर्स में 14.56 पर्सेंट ऑक्युपेंसी मिली. अमित शर्मा के द्वार निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन एक फुटबॉल कोच की भूमिका में हैं. अजय के साथ ही इस फिल्म में प्रियमणि, गजराज राव, दिव्यांश त्रिपाठी, बोनी कपूर, नितांशी गोयल, आयशा विंधारा अहम रोल में हैं. स्पोर्ट्स ड्रामा कही जाने वाली इस फिल्म को जी स्टूडियोज, बेव्यू प्रोजेक्ट्स और फ्रेश लाइम फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढ़ें- तमिल एक्टर और राजनेता Arulmani का चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…