मुंबई: अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म भोला को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आज उनकी फिल्म भोला सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। अभिनेता की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन के साथ तबु भी नजर आई। वहीं अजय देवगन के फैंस को इस दिन डबल ट्रीट मिली। जी हाँ! एक तरफ भोला रिलीज़ हुई और दूसरी तरफ अजय की आने वाली फिल्म मैदान का टीज़र। भोला की रिलीज़ के साथ ही फिल्म मैदान का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच का दमदार किरदार निभाएंगे। अजय और तबु की जोड़ी पहले भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखा चुकी है। वहीं फिल्म में संजय मिश्रा का बेहद अहम रोल है।
टीज़र की शुरुआत में अनाउंसमेंट होती है की भारत का ओलंपिक मैच यूगोस्लाविया की टीम के साथ होना है। लेकिन बारिश की वजह से ये मैच काफी कठिन होने वाला होता है। खिलाड़ियों को बारिश के पानी से भरे मैदान में नंगे पैर खेलना पड़ता है। कुल मिलाकर 1 मिनट 30 सेकंड के इस टीज़र में 1952 से लेकर 1962 तक के गोल्डन पीरियड को दिखाया गया है। ये तब की बात है जब ओलंपिक्स में भारत ने दो बार ओलंपिक्स में जीत दर्ज की थी।
अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि अहम भूमिका नजर आएंगी। फिल्म में गजराज राव और बंगाली एक्ट्रेस रुद्राणी भी अहम किरदार निभाएंगे। बता दें , इस फिल्म का डायरेक्शन अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा द्वारा किया गया है।
भोला स्टारर अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ के काफी समय से चर्चा है। फिल्म ‘ 23 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अजय की फिल्मों को लेकर तो दर्शको के बीच अलग ही क्रेज देखा जाता है। अब देखते हैं अजय की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ पाने में सफल साबित हो पाती है या नहीं ?
हाल ही में अजय देवगन की फिल्म दृश्यम-2 रिलीज़ हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म में उनके साथ तबु नजर आईं थी। वहीं उनकी फिल्म भोला रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से उनके अपोजिट पुलिस की वर्दी में तबु नजर आई है। इसके अलावा अजय देवगन अपनी अपकमिंग मैदान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं हाल ही में रोहित शेट्टी ने फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ऐलान किया था।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…