Mahira Khan Trolls On Jammu Kashmir Article 370 Revoked: जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद भारत के हर क्षेत्र से लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान ने भी ट्वीट कर अपने विचार व्यक्त किए, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा.
बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. भारत सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया है. जिसके बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र साशित प्रदेश बनेंगे. इस फैसले से पूरे देश में लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के कलाकार भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी 370 पर अपने विचार व्यक्त किए हैं.
दरअसल, माहिरा ने ट्विटर पर लिखा है कि क्या हम जिस चीज को नहीं देखना चाहते उसे हमेशा के लिए मिटा देते हैं? ये सिर्फ रेत पर खींची लकीर की बात नहीं है, ये मासूम लोगों की जाती जानों के बारे में है. जन्नत जल रही है और हम सिर्फ आंसू बहा रहे हैं. मैं कश्मीर के साथ खड़ी हूं. इस ट्वीट के बाद माहिरा खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा. कई यूजर तरह तरह की बातें लिख रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा कि भारत से इनकी रोजी चलती हैं इसलिए भारत के लिए ऐसा बोल रही हैं वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि लगता है कि कश्मीर इनके हाथ से निकल गया तो काफी बुरा लग रहा है इसलिए ऐसा बोल रही हैं, अब बॉलीवुड मत आना रोते हुए. एक तरफ भारतीय माहिरा को उनके ट्वीट पर जवाब दे रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ पाकिस्तानी माहिरा के इस ट्वीट को सपोर्ट भी कर रहे हैं.
Have we conveniently blocked what we don’t want to address? This is beyond lines drawn on sand, it’s about innocent lives being lost! Heaven is burning and we silently weep. #Istandwithkashmir #kashmirbleeds
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) August 5, 2019
मालूम हो माहिरा खान ने शाहरुख खान की फिल्म रईस में साथ काम किया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक व्यापार किया था. माहिरा खान के बयान की कड़ी निंदा कर रहे हैं. उनके इस बयान से भारत के प्रति उनकी सोच को दर्शाता है. हाल ही में माहिरा खान को रणबीर कपूर के साथ देखा गया था.
https://twitter.com/anuragsinghrana/status/1158217160553975808
Baap ko gyan nahi dete …. Thik hai you were in Raees …. But aukat nahi bhulna chahiye ….
— Zinda Banda (@puresrkian) August 5, 2019
https://twitter.com/its_prashant27/status/1158221186209218560