बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी फेमस है. सोशल मीडिया पर एक्टिव माहिरा ने अपनी एक नई फोटो शेयर की है. बोहेमियन लुक में माहिरा का खूबसूरत अंदाज देख उनका हर फैन उन पर दिल लुटा बैठेगा. फ्लोरल वनसाइड शोल्डर म्लटीकर्लड गाउन में माहिरा का गजब लुक उनके फैंस को दीवाना बना देगा. तो दूसरी फोटो में घास पकड़े उनके उड़ते बालों और मासूम चेहरा देख माहिरा खान से आपकी नजरें हट पाना मुश्किल है.
पाकिस्तान के सैफायर ब्रांड के नए कलेक्शन बोहेमिया के लिए माहिरा ने ये हॉट और खूबसूरत फोटोशूट कराया है. 28 सितंबर को ये बोहेमिया कलेक्शन लॉच होने वाला है. उससे पहले माहिरा खान ने इस कलेक्शन से अपने खूबसूरत लुक फैंस के साथ शेयर किए है. बॉलीवुड में सपुरस्टार शाहरुख खान के साथ अपनी फिल्म पारी शुरु करने वाली एक्ट्रेस माहिरा खान हमसफर, बिन रोए, सात दिन मोहब्बत इन, सदके तुम्हारे, हो मन जहां जैसे टीवी शोज और फिल्मों में नजर आई है.
फैंस को सबसे ज्यादा उनकी जोड़ी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ जमी है. माहिरा खान की खूबसूरती का ही कमाल है जो पाकिस्तान के साथ साथ भारत में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है तभी तो इंस्टाग्राम पर उनके 3.4 मिलियन फॉलोअर्स है. माहिरा की इस खूबसूरत फोटो को देखने के बाद फैंस उनके लिए गाने भी गा रहे हैं तो उनकी खूबसूरती पर मिटे जा रहे है.
माहिरा खान बोलीं-बॉलीवुड में नहीं करना चाहती थी काम, पाकिस्तान पर ही था फोकस
शाहरुख खान अपने टीवी शो सर्कस से एक बार फिर छोटे पर्दे पर कर रहे हैं वापसी
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार-26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।…
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…
पूर्व प्रधानमंत्री चाहे विदेश यात्रा पर रहे हो या फिर कोई जरुरी कर्यक्रम में उनकी…